comscore

WhatsApp के किसी फ्रॉड ग्रुप में हो गए हैं एड? नया Context Cards फीचर करेगा अलर्ट

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया Context Cards फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर आपको फ्रॉड ग्रुप से अलर्ट करेगा। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2024, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर आ गया नया Context Cards फीचर
  • फ्रॉड ग्रुप से मिलेगा अलर्ट
  • व्हाट्सऐप का यह नया Safety Tool है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है। इसी कड़ी में अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने नया Context Cards फीचर पेश कर दिया है। यह फीचर अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ी जानकारी आपको प्रोवाइड करेगा, जिसमें अचानक ही आपको एड किया गया है। कई बार देखा गया है कि यूजर्स को अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप का चैट इनवाइट आ जाता है। अब-तक यूजर्स को जानकारी नहीं मिल पाती थी कि वो ग्रुप फ्रॉड है या नहीं, लेकिन नया Context Cards फीचर आपको ऐसे ही फ्रॉड ग्रुप से बचाने के लिए पेश किया गया है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा व्हाट्सऐप का यह फीचर। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Meta के WhatsApp हेड Will Cathcart ने अपने ऑफिशियल WhatsApp Channel के जरिए इस नए Context Cards फीचर का ऐलान किया है। फीचर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप में नया ग्रुप सेफ्टी फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर्स को उस ग्रुप से जुड़ी डिटेल्स जानकारी प्रोवाइज करेगा, जिनका इनवाइट उन्हें अचानक से ही प्राप्त हुआ है। Context Cards फीचर के जरिए यूजर्स निर्णय ले सकेंगे कि उन्हें उस ग्रुप में जुड़ना है या फिर Exit करना है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

स्क्रीनशॉट-

इस फीचर के साथ इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। इस नए Context Cards के जरिए आपको पता चलेगा कि उस ग्रुप में आपको जिस भी शख्स से इनवाइट किया है, वो आपके कॉन्टेक्ट्स में से है या फिर नॉन-कॉन्टेक्ट वाला कोई है। अगर आपको किसी नॉन-कॉन्टेक्ट ने उस ग्रुप में एड किया है, तो आप ग्रुप को छोड़ सकते हैं। इसके अलावा, जान सकेंगे कि जिस भी ग्रुप का इनवाइट आपको आया है वो कब क्रिएट किया गया है।

WhatsApp का नया Safety Tool

इन सब के अलावा, नीचे व्हाट्सऐप ने Safety Tools का भी बटन दिया है। इस बटन के जरिए आप जान सकते हैं कि जान सकते हैं कि यह ग्रुप आपके लिए कितना सेफ है। जरा-सा भी संदेह होने पर आप तुरंत ग्रुप को Exit कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप ग्रुप को अन्य पोस्ट की तरह व्हाट्सऐप पर Report भी कर सकते हैं।