comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा है दमदार फीचर, भेज सकेंगे 1 मिनट का वीडियो मैसेज

WhatsApp एक नए वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को 1 मिनट का वीडियो सेंड करने का फीचर मिलेगा। यह IOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 27, 2023, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट को 60 सेकेंड का वीडियो भेज सकेंगे।
  • वीडियो मैसेज फीचर टेलिग्राम के वीडियो फीचर के जैसा होगा।
  • Meta इसके अलावा AI चैटबॉट भी पेश कर सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स कॉन्टैक्ट के साथ 1 मिनट (60 सेकेंड) का वीडियो शेयर कर सकेंगे। इस फीचर को पहले iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और इससे कंपनी शॉर्ट वीडियो मैसेज को बढ़ावा देना चाहती है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड, विंडोज और IOS यूजर्स के लिए ढेरों फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिससे यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए कई फीचर, इन यूजर्स के आएंगे बहुत काम

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर और अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप न्यू वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स वॉयस नोट्स की तरह ही वीडियो मैसेज सेंड कर सकेंगें। जैसे वॉयस नोट्स भेजने के लिए माइक पर क्लिक करना होता है।

WhatsApp तैयार कर रहा है नया वीडियो मैसेज

WhatsApp का यह फीचर टेलीग्राम के फीचर की तरह है। नए वीडियो फीचर की मदद से यूजर्स 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे। इसके लिए सिर्फ कैमरा बटन पर टैप करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे पहले IOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए बेनेफिट्स एड करने की कोशिश कर रहा है। वीडियो मैसेज फीचर बनाने का उद्देश्य है कि यूजर्स अपनी भावनाओं और उसके एक्सपीरियंस को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सके। यह उस सीमा को समाप्त करने का काम करेगा, जो वॉयस मैसेज में सीमित है।

एंड टू एंड इनक्रिप्शन होगा मैसेज

व्हाट्सऐप का अपकमिंग शॉर्ट वीडियो मैसेज end-to-end encrypted फॉर्मेट में काम करेगा। इसका मतलब है कि यह सिर्फ सेंडर और रिसीवर के बीच ही डिकोड होगा। इसे कोई तीसरा व्यक्ति तोड़ नहीं सकेगा। हालांकि सिक्योरिटी के लिए कंपनी स्क्रीनशॉट्स लेने से भी रोक सकती है। बताते चलें कि व्हाट्सऐप एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म और सिंपल से यूजर इंटरफेस में ढेरों फीचर्स देखने को मिलते हैं। व्हाट्सऐप में अभी भी कई फीचर्स पाइपलाइन में है।