
WhatsApp ने हाल में एक नया फीचर पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स एड्रेस बुक में मोबाइल नंबर सेव किए बिना ही फोन नंबर सर्च करके अनजान लोगों के साथ चैट शुरू कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए चैट करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर अनजान लोगों के साथ बातचीत को और भी आसान और प्राइवेट बनाएगा। लेटेस्ट WhatsApp iOS और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने वालों के लिए यह फीचर आ गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में व्हाट्सऐप के इस फीचर के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है। यह यूजर्स को फोन नंबर सर्च करके अनजान लोगों के साथ चैट करने की सुविधा देगा।
आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नंबंर सेव किए बिना ही व्हाट्सऐप पर किसी के साथ चैट शुरू कर पाएंगे। अब इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्स या ऑफिशियल क्लिक-टू-चैट API पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह फीचर iOS और एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने के बाद उपलब्ध है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें दिख रहा है कि जब आप एप्लिकेशन में कोई अनजान नंबर डालेंगे तो हर बार WhatsApp आपके कॉन्टैक्ट के बाहर देखेगा।
अगर आप देखना चाहते हैं कि यह फीचर आपके अकाउंट के लिए आया है या नहीं तो आपको अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपन करके एक फोन नंबर सर्च करना होगा। यदि आप iOS के लिए व्हाट्सऐप का यूज करते हैं तो चैट लिस्ट में नई चैट स्टार्ट करें बटन पर क्लिक करें और सर्च बार में अनजान नंबर दर्ज करें।
यदि कॉन्टैक्ट व्हाट्सऐप पर है तो आप उनके साथ चैट ओपन कर पाएंगे। यह सुविधा केवल iOS ऐप के लिए नहीं है। एंड्रॉइड यूजर्स भी अनजान फोन नंबरों के साथ चैट को तुरंत सर्च और ओपन करने के लिए इस फीचर का यूज कर पाएंगे।
ध्यान रखें कि WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए ही नहीं है। ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए भी यह आ गया है। हालांकि, यूजर्स को Google Play Store, App Store और Test Flight से ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language