Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2025, 11:00 AM (IST)
WhatsApp
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द ग्रुप में नया फीचर लाने वाला है। इस सुविधा के माध्यम से ग्रुप के सभी मेंबर को मेंशन किया जा सकेगा, जिससे सभी को एक साथ नोटिफिकेशन मिलेगा। माना जा रहा है कि इस फीचर के आने से ग्रुप में कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा और सभी को अलग-अलग मेंशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में आने वाले ग्रुप मेंशन फीचर को Wabetainfo ने स्पॉट कर बताया कि इसे गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध Android 2.25.31.9 बीटा अपडेट में देखा गया है। इस फीचर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.31.9: what’s new?
और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
WhatsApp is rolling out a feature that lets users mention all members in group chats, and it’s available to some beta testers!
Some users can get this feature by installing the previous update.https://t.co/gyL47QHxNZ pic.twitter.com/iffyOWvU73— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 21, 2025
इस फीचर की बात करें, तो यूजर्स ग्रुप चैट (Group Chats) में @all का इस्तेमाल करके सभी मेंबर्स को टैग कर सकते हैं। इससे सभी को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि ग्रुप एडमिन को हर ग्रुप मेंबर को टैग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे एडमिन और मेंबर के बीच कम्युनिकेशन बेहतर हो जाएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप के छोटे ग्रुप जैसे क्लोज-टीम, फेमिली व स्टडी ग्रुप आदि में सभी मेंबर एक बार @all मेंशन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे सभी मेंबर को नोटिफिकेशन तुरंत मिल जाएगा और कोई भी जानकारी नहीं छूटेगी। वहीं, बड़े ग्रुप में केवल ग्रुप एडमिन को ही मेंशन फीचर मिलेगा। इससे बेकार के नोटिफिकेशन कम हो जाएंगे और जरूरी जानकारी सभी तक पहुंच जाएगी।
व्हाट्सएप के मेंशन फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे दिसंबर के अंत तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।