comscore

WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग

WhatsApp में नया फीचर लाने की तैयारी चल रही है। यह मेंशन फीचर है, जिससे ग्रुप में एक साथ सभी को टैग किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2025, 11:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द ग्रुप में नया फीचर लाने वाला है। इस सुविधा के माध्यम से ग्रुप के सभी मेंबर को मेंशन किया जा सकेगा, जिससे सभी को एक साथ नोटिफिकेशन मिलेगा। माना जा रहा है कि इस फीचर के आने से ग्रुप में कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा और सभी को अलग-अलग मेंशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!

WhatsApp Mention Feature

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में आने वाले ग्रुप मेंशन फीचर को Wabetainfo ने स्पॉट कर बताया कि इसे गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध Android 2.25.31.9 बीटा अपडेट में देखा गया है। इस फीचर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

इस फीचर की बात करें, तो यूजर्स ग्रुप चैट (Group Chats) में @all का इस्तेमाल करके सभी मेंबर्स को टैग कर सकते हैं। इससे सभी को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि ग्रुप एडमिन को हर ग्रुप मेंबर को टैग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे एडमिन और मेंबर के बीच कम्युनिकेशन बेहतर हो जाएगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप के छोटे ग्रुप जैसे क्लोज-टीम, फेमिली व स्टडी ग्रुप आदि में सभी मेंबर एक बार @all मेंशन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे सभी मेंबर को नोटिफिकेशन तुरंत मिल जाएगा और कोई भी जानकारी नहीं छूटेगी। वहीं, बड़े ग्रुप में केवल ग्रुप एडमिन को ही मेंशन फीचर मिलेगा। इससे बेकार के नोटिफिकेशन कम हो जाएंगे और जरूरी जानकारी सभी तक पहुंच जाएगी।

कब जारी होगा फीचर ?

व्हाट्सएप के मेंशन फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे दिसंबर के अंत तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।