
WhatsApp की वॉइस और वीडियो कॉल जल्द अपग्रेड होने वाली है। इस सुविधा में नया राइज हैंड (Raised Hand) फीचर जुड़ने वाला है, जिससे यूजर्स ग्रुप कॉल के दौरान अपनी बात कहने के लिए अनुरोध कर सकेंगे। इसके आने से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा और अपनी बात कहना काफी आसान हो जाएगा। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo से मिली है।
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Android 2.25.19.7 बीटा अपडेट से पता चला है कि प्लेटफॉर्म पर Raised Hand इमोजी आने वाली है। इस फीचर पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि इसे जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.19.7: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to display a raised hand emoji during voice and video calls, and it’s available to some beta testers!
Some users can get this feature by installing earlier updates.https://t.co/ouhXw1Lyk5 pic.twitter.com/oh6DY715uQ— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 18, 2025
व्हाट्सएप की राइज हैंड इमोजी बहुत काम की है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के वक्त हाथ उठाने का सिंबल दिखाकर अपनी बात कहने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। जब भी कोई यूजर इस फीचर को ऑन करेगा, तो कॉल के दौरान अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि वो कुछ कहना चाहता है। इससे बातचीत आसान हो जाएगी और यूजर्स को अपनी बात कहने के लिए बीच में बोलने की जरूरत नहीं पड़गी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर के रोलआउट होने से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है। इससे यूजर्स बिना बोले हैंड रेज करके अपनी बात रख पाएंगे। इससे ग्रुप कॉल में सभी को बात कहने का मौका मिलेगा और कॉल के दौरान डिस्टरबेंस भी कम होगी।
जैसा कि हमने आपको बताया कि राइज हैंड इमोजी पर कार्य शुरू हो गया है। इसे जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद अगस्त के अंत तक इसे Android और iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language