13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ग्रुप कॉल में आ रहा नया फीचर, बदल जाएगा बातचीत करने का तरीका

WhatsApp में जल्द Raised Hand Emoji आने वाली है। इसके इस्तेमाल ग्रुप कॉल के दौरान अपनी कहने के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल, इस अपकमिंग फीचर पर काम चल रहा है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 19, 2025, 09:45 AM IST

WhatsApp (10)

WhatsApp की वॉइस और वीडियो कॉल जल्द अपग्रेड होने वाली है। इस सुविधा में नया राइज हैंड (Raised Hand) फीचर जुड़ने वाला है, जिससे यूजर्स ग्रुप कॉल के दौरान अपनी बात कहने के लिए अनुरोध कर सकेंगे। इसके आने से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा और अपनी बात कहना काफी आसान हो जाएगा। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo से मिली है।

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Android 2.25.19.7 बीटा अपडेट से पता चला है कि प्लेटफॉर्म पर Raised Hand इमोजी आने वाली है। इस फीचर पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि इसे जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

 

Raised Hand Emoji

व्हाट्सएप की राइज हैंड इमोजी बहुत काम की है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के वक्त हाथ उठाने का सिंबल दिखाकर अपनी बात कहने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। जब भी कोई यूजर इस फीचर को ऑन करेगा, तो कॉल के दौरान अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि वो कुछ कहना चाहता है। इससे बातचीत आसान हो जाएगी और यूजर्स को अपनी बात कहने के लिए बीच में बोलने की जरूरत नहीं पड़गी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर के रोलआउट होने से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है। इससे यूजर्स बिना बोले हैंड रेज करके अपनी बात रख पाएंगे। इससे ग्रुप कॉल में सभी को बात कहने का मौका मिलेगा और कॉल के दौरान डिस्टरबेंस भी कम होगी।

TRENDING NOW

कब तक लॉन्च होगी इमोजी

जैसा कि हमने आपको बताया कि राइज हैंड इमोजी पर कार्य शुरू हो गया है। इसे जल्द बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद अगस्त के अंत तक इसे Android और iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language