19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Whatsapp चैट होगी पहले से ज्यादा मजेदार, GIF में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

जल्द ही WhatsApp के GIF फीचर में ऑटो-प्ले अपग्रेड किया जाएगा। इस अपग्रेड के बाद चैट में भेजी गई GIF अपने आप प्ले हो जाएगी, इसे देखने के लिए आपको अलग से GIF पर टैप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Manisha

Published: May 02, 2023, 05:14 PM IST

Whatsapp news

Story Highlights

  • WhatsApp के GIF पर मिलेगा अपग्रेड
  • बिना टैप किए GIF होगी प्ले
  • WhatsApp पर हाल ही में लॉन्च हुआ मल्टी डिवाइस लॉग-इन फीचर

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। अब जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने GIF फीचर में एक बड़ा अपग्रेड पेश करने वाला है। इस अपग्रेड की झलक बीटा वर्जन में देखी गई है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही व्हाट्सऐप के GIF फीचर में ऑटो-प्ले अपग्रेड किया जाएगा। इस अपग्रेड के बाद चैट में भेजी गई GIF अपने आप प्ले हो जाएगी, इसे देखने के लिए आपको अलग से GIF पर टैप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में GIF फीचर में मिलने वाले इस अपग्रेड की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta Android 2.23.10.2 अपडेट के तहत यह नया अपग्रेड देखने को मिला है। जिन यूजर्स ने लेटेस्ट वर्जन अपने डिवाइस में इंस्टॉल किया है, उन्हें यह अपग्रेड देखने को मिला है। लेटेस्ट वर्जन वाले बीटा यूजर्स जैसे ही डिवाइस में व्हाट्सऐप चैट को ओपन करते हैं, तो चैट में मौजूद GIF ऑटो-प्ले यानी अपने आप प्ले हो जाता है। रिपोर्ट में इस अपग्रेड का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कैसे चैट में मौजूद Gif अपने आप प्ले हो रही है।

आपको बता दें, इससे पहले चैट में भेजी गई GIF तब-तक प्ले नहीं होती थी जब-तक आप उस GIF पर टैप नहीं करते। नॉर्मल व्हाट्सऐप पर अब भी GIF इसी तरह से काम करता है। लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को पहले यह अपग्रेड बग प्रतीत हुआ था। हालांकि, बाद में साफ हुआ कि यह असल में GIF में मिला एक अपग्रेड है। फिलहाल यह अपग्रेड बीटा वर्जन तक सीमित है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में यह अपग्रेड सभी के लिए रोलआउट कर दिया जा सकता है।

WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्स

हाल ही में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp पर मल्टी डिवाइस लॉग-इन फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब एक साथ चार स्मार्टफोन में अपने एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चला सकेंगे। इस फीचर को पिछले कुछ महीने से टेस्ट किया जा रहा था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यह WhatsApp के मल्टी डिवाइस फीचर का एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसमें यूजर्स अब एक ही अकाउंट को चार स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इसके अलावा, व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपने चैट्स को बिना गूगल ड्राइव के ही एक डिवाइस से दूसरे में ट्रासंफर कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर भी केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। WhatsApp का यह फीचर Android 2.23.9.19 वर्जन में जोड़ा गया है। इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp सेटिंग के अंदर चैट सेक्शन में Chat Transfer का ऑप्शन मिलेगा। यह Chat Backup के नीचे मौजूद मिलेगा। ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद अपनी चैट हिस्ट्री को नए एंड्रॉइड डिवाइस पर माइग्रेट करने का प्रोसेस शुरू करने के लिए आ रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language