Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 26, 2024, 10:01 AM (IST)
WhatsApp ने आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत प्लेटफॉर्म में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इनमें फॉरवर्ड-रिवाइंड वीडियो और अपग्रेडेड वीडियो मैसेज शामिल हैं। इसके साथ ही ऐप में नए डिजाइन वाली अटैचमेंट ट्रे को भी ऐड किया गया है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का मानना है इन फीचर्स से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और ये उनके बहुत काम आएंगे। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
व्हाट्सएप के मुताबिक, ऐप स्टोर पर WhatsApp iOS 24.6.77 अपडेट मौजूद है। इसे डाउनलोड करने के बाद ही नए फीचर्स मिलेंगे। सबसे पहले अपग्रेडेड वीडियो मैसेज की बात करें, तो यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर कैमरा बटन पर लॉन्ग प्रेस करके वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। बता दें कि इस अपडेट को सबसे पहले wabetainfo ने स्पॉट किया था। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp for iOS 24.6.77: what’s new?
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
WhatsApp is widely rolling out a feature to forward and rewind videos to everyone!https://t.co/MkSDmZD33V pic.twitter.com/lImQb0ea6G
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 26, 2024
व्हाट्सएप आईफोन यूजर्स को अब ऐप में किसी भी वीडियो को फटाफट फॉरवर्ड और रिवाइड करने की सुविधा मिलेगी। इससे वीडियो नेविगेशन में सुधार होगा और यूजर्स वीडियो के जरुरी पार्ट देख सकेंगे। फिलहाल ये सुविधाएं चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। आने वाले दिनों हफ्तों में इन फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद नई अटैचमेंट ट्रे मिल रही है। इसमें नए आइकन देखे जा सकते हैं, जिनका आकार पुराने आइक से बड़ा है। इनमें नए कलर का भी इस्तेमाल किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने ऐप को अपग्रेड किया था, जिसके तहत अब यूजर्स किसी भी चैट में एक बार में तीन मैसेज को पिन कर सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद दी है। इससे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप में केवल एक ही मैसेज को पिन किया जा सकता है।
यह सुविधा भी सिलेक्टेड यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले दिनों में इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।