WhatsApp ने iPhone यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैट को iCloud या Google Drive के बिना भी किसी अन्य डिवाइस पर ट्रांसफर कर पाएंगे। Meta के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने काफी समय पहले ही Cloud सर्विसेज के जरिए चैट बैकअप सर्विस शुरू कर दिया था, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने चैट बैकअप को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से ट्रांसफर कर पाते थे। Android यूजर्स अपने चैट बैकअप को Google Drive पर अपलोड कर लेते हैं, जबकि iPhone यूजर्स अपने चैट को iCloud पर बैकअप ले पाते हैं। Also Read - इंतजार खत्म! Meta लेकर आया WhatsApp Channels फीचर, अब मिलेगी यह नई सुविधा
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स अपने चैट बैकअप को एक iPhone से दूसरे iPhone पर बिना iCloud के ट्रांसफर कर पाएंगे। व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम Tranfer Chats to iPhone है, जो यूजर्स को बिना iCloud के भी चैट ट्रांसफर करने की सहूलियत देगा। Also Read - WhatsApp के सभी iOS यूजर्स के लिए आया नया फीचर, अब Community में ग्रुप्स को कर पाएंगे Mention
ऐसे करें चैट ट्रांसफर
- यूजर को सबसे पहले अपने नए iPhone में WhatsApp डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद ऐप में अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
- फिर नए डिवाइस के QR Code पर जाएं और पुराने फोन में जाकर स्कैन कर लें।
- इसके बाद यूजर्स अपने पुराने iPhone की चैट हिस्ट्री को नए iPhone में ट्रांसफर कर पाएंगे।
WhatsApp का यह नया फीचर फिलहाल सीमित बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही, इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। आम तौर पर WhatsApp की चैट हिस्ट्री यूजर के iCloud में ज्यादा स्पेस ले लेते हैं। नए फीचर के जरिए यूजर की चैट हिस्ट्री को फोन की इंटरनल स्टोरेज में ट्रांसफर कर पाएंगे। Also Read - WhatsApp में भेज पाएंगे HD Photos, आ गया नया फीचर
Android यूजर्स के लिए आ रहा iPhone वाला फीचर
हाल ही में WhatsApp ने Android यूजर्स के लिए iPhone वाला नया फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर Android बीटा वर्जन 2.23.10.2 के लिए आया है। Android यूजर्स को अब GIF इमेज को टैप करके ओपन नहीं करना पड़ेगा। iPhone की तरह ही यूजर्स को GIF मिलने पर ऑटोमैटिकली ओपन हो जाएगा।
इसके अलावा WhatsApp में कई और नए फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है, जिसे जल्द ही Android और iOS यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यही कारण है कि यह फिलहाल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। इसके ग्लोबली लगभग 4 बिलियन यूजर्स हैं।