Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 22, 2023, 10:07 AM (IST)
(Image: blog.whatsapp)
WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिससे एडमिन को बेहतर कंट्रोल और प्राइवेसी मैनेजर करने में आसानी होगी। इसके साथ ही ग्रुप को पहचानने में भी आसानी होगी। यह लेटेस्ट अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसको रोलआउट बेसिस पर पेश किया है और कुछ सप्ताह के दौरान यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। इसकी जानकारी व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉगपोस्ट में शेयर की है। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
WhatsApp Messaging App की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। सिंपल से यूजर इंटरफेस में Meta द्वारा कई दमदार फीचर्स दिए जा चुके हैं और उन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। दोबारा लेटेस्ट अपडेट पर लौटते हैं और जानते हैं कि इसमें क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे। ब्लॉगपोस्ट में दी जानकारी के मुताबिक, इसमें यूजर्स आसानी से चुनाव कर सकेंगे कि किसे ग्रुप में जॉइन कराना है या नहीं। इसके अलावा यूजर्स देख सकेंगे कि वह एक व्यक्ति विशेष के साथ कितने ग्रुप में कनेक्ट है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन खुद चुनाव कर सकता है कि ग्रुप कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल में किसे-किसे शामिल करना और किसे शामिल नहीं करना है। दरअसल, किसी दोस्त की सीक्रेट बर्थडे पार्टी का प्लान बनाते हैं तो उसके लिए एक अलग से व्हाट्सऐप ग्रुप बनाना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के साथ अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। अब एडमिन खुद चुनाव कर सकेंगे कि ग्रुप कॉल में किसे शामिल नहीं करना है। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
व्हाट्सऐप पर ग्रुप की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह फीचर लोगों में भी काफी लोकप्रिय है। अगर आप किसी कॉन्टैक्ट के साथ कॉमन ग्रुप देखना चाहते हैं, तो वह भी लेटेस्ट अपडेट में आसान कर दिया है। अगर यूजर्स के पास लेटेस्ट अपडेट आया है तो वह आसानी से चेक कर सकते हैं कि पर्टिकुलर कॉन्टैक्ट किस-किस कॉमन ग्रुप में शामिल हैं।
व्हाट्सऐप एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है और अपनी इसी विशेषता के चलते 2009 से लेकर अभी तक यह अपनी लोकप्रियता बनाए रखे हुए है। व्हाट्सऐप औसतन हर महीने 1-2 नए अपडेट जारी करता है और उसमें फीचर भी शामिल होते हैं। यह फीचर यूजर्स के लिए भी उपयोगी साबित होते हैं। हालांकि कुछ वक्त के साथ गैर जरूरी भी हो जाते हैं, जिन्हें कंपनी द्वारा हटा दिया जाता है या फिर उनकी लोकेशन को बदल दिया जाता है।