comscore

Apple Watch में WhatsApp ऐप हुआ लॉन्च, बिना फोन निकाले कलाई से कर सकेंगे रिप्लाई

Apple Watch में WhatsApp ऐप हुआ लॉन्च। Call notifications से लेकर Voice messages तक मिलेंगे कई खास फीचर।

Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2025, 09:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Watch यूजर्स को WhatsApp ने सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है। व्हाट्सऐप ने फाइनली एप्पल यूजर के लिए डेडिकेटेड व्हाट्सऐप लॉन्च कर दी है। इस नए ऐप के जरिए आप iPhone को निकालने बिना कलाई पर बंधी एप्पल वॉच पर व्हाट्सऐप चला सकेंगे। कंपनी ने इस ऐप में कई काम के फीचर्स प्रोवाइड किए हैं, जिसमें Call Notification, Read Full Messages, Written Message, Voice Massages जैसे फीचर्स शामिल है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे कॉल

Meta और WhatsApp ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए WhatsApp ऐप की जानकारी दी है। मेटा ने खास Apple Watch यूजर्स के लिए डेडिकेटेड व्हाट्सऐप ऐप पेश की है। जैसे कि हमने बताया इस ऐप में कई खास फीचर्स शमिल होंगे। इस वॉच के जरिए आप मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे, मैसेज पर इमोजी सेंड कर पाएंगे व साथ ही वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके सामने वाले को भेज सकेंगे। news और पढें: अब बिना फोन के भी WhatsApp पर कर सकेंगे चैट, Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Top Features

Call notifications: इस फीचर के जरिए आप बिना अपना iPhone बाहर निकाले Apple Watch पर देख सकेंगे कि आपको कौन व्हाट्सऐप कॉल कर रहा है।

Full messages: इसके अलावा, अब एप्पल वॉच यूजर्स अपनी वॉच पर इस ऐप के जरिए पूरा व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ सकेंगे।

Written messages: इतना ही नहीं नई एप्पल व्हाट्सऐप ऐप यूजर्स को कलाई पर व्हाट्सऐप मैसेज लिखने की भी सुविधा दे रहा है।

Voice messages: इस ऐप के जरिए आप कलाई से ही वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके सामने वाले को भेज सकते हैं।

Reactions: आप एप्पल वॉच के जरिए मैसेज पर इमोजी रिएक्शन भी भेज सकते हैं।

A great media experience: वॉच पर आप बिल्कुल साफ तस्वीरें व स्टिकर्स को देख सकेंगे।

Chat history: आप वॉच के जरिए व्हाट्सऐप हिस्ट्री भी देख सकते हैं।