
WhatsApp ने हाल ही में कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर को लॉन्च किया था। यह फीचर अभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस टूल के आने से यूजर्स पर्सनल फिल्टर क्रिएट करके आसानी से चैट्स को व्यवस्थित कर सकते हैं। इससे पर्सनल चैट्स को सर्च करना बहुत आसान हो गया है। अब इस फीचर का सपोर्ट जल्द वेब यूजर्स को मिलने वाला है। यह जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है।
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्तमान में आए अपडेट्स से पता चला है कि WhatsApp Web के कस्टम चैट लिस्ट में फिल्टर फीचर आने वाला है। इससे जुड़े स्क्रीनशॉट को देखने से पता चला है कि यह टूल व्हाट्सएप के चैट सेक्शन में मौजूद है। इसका मतलब है कि यदि यूजर Family या Project Team नाम से कस्टम लिस्ट बनाएंगे, तो उन्हें लिस्ट अपने आप व्हाट्सएप वेब में दिखने लगेगी। इससे पर्सनल चैट सर्च करना बहुत आसान हो जाएगा। इससे बार-बार कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp फिल्टर के अलावा इस समय बिजनेस यूजर्स के लिए प्रीसेट फिल्टर जैसे ‘Important’, ‘Follow-up’, ‘Lead’ आदि लाने की योजना बना रहा है। इन फिल्टर के आने से यूजर्स अपने जरूरी कनेक्शन से आसानी से चैट कर पाएंगे। हर बार कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
खबर में ऊपर बताए गए फीचर की लॉन्चिंग को लेकर मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्टर को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले Low-light Video Calling मोड को पेश किया था। इस फीचर के माध्यम से आप अंधेरे में भी वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इस दौरान बैकग्राउंड बदलने और फिल्टर लगाने की सुविधा मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language