Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 06, 2023, 01:23 PM (IST)
WhatsApp Feature: WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर्स ला रहा है, जिसके बाद यूजर्स को टाइम सेविंग से लेकर कई नई सहूलियत भी मिलेंगी। बीते साल भी मैसेजिंग ऐप में कई नए अपडेट दिए जा चुके हैं और इस साल के लिए भी कंपनी ने बड़ी तैयारी की है। नए फीचर्स में Pinned मैसेज, कॉलिंग शॉर्टकट, इंफोर्मेशन बैनर अपग्रेड होगा। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में कई फीचर्स को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। Google Play Storeऔर Apple Store पर जाकर Beta Version में साइन-इन करना होगा और अगर यूजर्स एलिजिबल होंगे तो वे उसे इस्तेमाल कर पाएंगे। इन अपकमिंग फीचर्स की जानकारी WaBetaInfo ने शेयर की है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp के सभी यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप कॉलिंग का शॉर्टकट मिलेगा। यह यूजर्स के लिए टाइप सेविंग फीचर शामिल होगा। व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर से यूजर्स आसानी से किसी भी कॉन्टैक्ट का कॉलिंग शॉर्टकट तैयार कर सकेगा। यह शॉर्टकट होम स्क्रीन पर नजर आएगा। ऐसे में कॉन्टैक्ट सर्च करने में बरबाद होने वाले समय को कम किया जा सकेगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
व्हाट्सऐप यूजर्स में इस फीचर की मांग लंबे समय से की जा रही है और अब आखिरकार यह फीचर आने वाला है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स किसी भी जरूरी मैसेज को पिन कर सकते हैं। यह फीचर ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों में मिलेगा। व्हाट्सऐप में चैट पिन करने का ऑप्शन पहले से मौजूद है।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में View-once Text का फीचर आ रहा है, जिसके बाद यूजर्स के टैक्स्ट एक बार पढ़ने के बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा। यह फीचर प्राइवेसी के मद्देनजर पेश किया जा चुका है।
WhatsApp में जल्द ही यूजर्स को अधिकतम 2GB तक का Fresh Document Banner मिलेगा। मैसेजिंग ऐप ने बीते साल मई 2022 में फाइल शेयरिंग लिमिट को 100MB से बढ़ाकर 2GB तक कर चुकी है। यह फीचर बीटा वर्जन 2.23.3.13 में देखा है। इसके अलावा व्हाट्सऐप यूजर्स को कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।