comscore

WhatsApp में आ रहा नया फीचर, लगा सकेंगे Facebook-Instagram वाली प्रोफाइल फोटो

WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर लाने की तैयारी चल रही है, जिसके जरिए वे सीधा इंस्टाग्राम और फेसबुक से प्रोफाइल फोटो को व्हाट्सएप पर लगा पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ने वाला है, जिससे प्रोफाइल को आसानी से कस्टामाइज किया जा सकेगा। इससे यूजर्स को ऐप में अधिक पर्सनलाइजेशन और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Feature

wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.25.21.23 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp में जल्द Import Photo फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स सीधा Facebook और Instagram से प्रोफाइल फोटो को व्हाट्सएप पर लगा सकेंगे। यह ऑप्शन यूजर्स को ऐप की प्रोफाइल सेटिंग मिलेगा, जहां से अकाउंट इमेज बदली जाती है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस सुविधा के आने से यूजर्स को फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम वाली इमेज व्हाट्सएप पर लगाने के लिए न डाउनलोड करने और न ही स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ेगी। वे इस फीचर के जरिए फोटो को व्हाट्सएप पर लगा सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म बेहतर और सुविधाजनक हो जाएगा और समय की भी बचत होगी।

कैसे करेगा काम

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नए फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट को Meta Accounts Centre से कनेक्ट करना पड़ेगा, जिससे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों ही अकाउंट आपस में लिंक हो जाएंगे। यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और कोई भी उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा।

बता दें कि व्हाट्सएप के अपकमिंग Profile Photo Import फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फंक्शन को आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।