Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 11:57 AM (IST)
WhatsApp
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ने वाला है, जिससे प्रोफाइल को आसानी से कस्टामाइज किया जा सकेगा। इससे यूजर्स को ऐप में अधिक पर्सनलाइजेशन और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo से मिली है। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.25.21.23 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp में जल्द Import Photo फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स सीधा Facebook और Instagram से प्रोफाइल फोटो को व्हाट्सएप पर लगा सकेंगे। यह ऑप्शन यूजर्स को ऐप की प्रोफाइल सेटिंग मिलेगा, जहां से अकाउंट इमेज बदली जाती है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.21.23: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
WhatsApp is rolling out a feature to import profile photos directly from Facebook or Instagram, and it’s available to some beta testers!https://t.co/4LnaNvvMZX pic.twitter.com/a6vU8pz6oQ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 25, 2025
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस सुविधा के आने से यूजर्स को फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम वाली इमेज व्हाट्सएप पर लगाने के लिए न डाउनलोड करने और न ही स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ेगी। वे इस फीचर के जरिए फोटो को व्हाट्सएप पर लगा सकेंगे। इससे प्लेटफॉर्म बेहतर और सुविधाजनक हो जाएगा और समय की भी बचत होगी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नए फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट को Meta Accounts Centre से कनेक्ट करना पड़ेगा, जिससे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों ही अकाउंट आपस में लिंक हो जाएंगे। यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और कोई भी उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा।
बता दें कि व्हाट्सएप के अपकमिंग Profile Photo Import फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फंक्शन को आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।