comscore

WhatsApp में आ रहा नया सिक्योरिटी फीचर, बताएगा आपकी चैट सुरक्षित है या नहीं

WhatsApp में नया ऑप्शन जुड़ने वाला है। इससे पता चलेगा कि आपकी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं। फिलहाल इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही इसे रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 09, 2024, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इससे पता चल जाएगा कि चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है या नहीं
  • इस ऑप्शन की टेस्टिंग चल रही है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए समय-समय पर अपडेट रिलीज करता रहता है। कुछ दिन पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने लॉक-स्क्रीन से स्पैम मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने की सुविधा दी थी। अब व्हाट्सएप ऐसा सिक्योरिटी फीचर लाने की तैयारी में लगा है, जिससे पता चल जाएगा कि आपकी चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुरक्षा फीचर को साल 2016 में यूजर्स की चैट को सुरक्षित रखने के लिए रोलआउट किया गया था। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड मैसेज व कॉल को न तो कोई देख सकता है और न ही सुन सकता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ऑप्शन के एक्टिव होने से कॉन्टैक्ट के नीचे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कैप्शन दिखाई देगा, जिससे पता चल जाएगा कि चैट सुरक्षित है। कुछ सेकेंड बाद यह कैप्शन गायब हो जाएगा और फिर से लास्ट सीन दिखने लगेगा। यह सुविधा सुनिश्चित करेगी कि यूजर्स की चैट सुरक्षित है। कोई भी मैसेज एक्सेस नहीं कर पाएगा। news और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर के व्हाट्सएप पर आने से यूजर्स को यह तसली हो जाएगी कि उनके मैसेज व कॉल सिक्योर है। कोई भी उनके निजी डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

कब रोलआउट होगा फीचर

व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट ऑप्शन फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

इस सुविधा की भी चल रही टेस्टिंग

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप इस वक्त ऐसे प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि कौन-कौन उनके अवतार स्टिकर का इस्तेमाल कर पाएगा। इसके आने से हर कोई आपका अवतार स्टिकर उपयोग नहीं कर पाएगा। इसमें यूजर्स को My Contacts, Selected Contacts औप Nobody विकल्प मिलेगा। इन तीनों में से किसी एक को सिलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द रिलीज किया जाएगा।