16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Down: आज हजारों लोगों के लिए ठप रहा व्हाट्सऐप, अब कर पा रहे यूज

WhatsApp हजारों लोगों के लिए डाउन रहा। लगभग आधे घंटे तक यूजर्स मेटा की इस इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का यूज नहीं कर पाए। हालांकि, कंपनी ने तुरंत इस समस्या पर काम किया और सर्विस को दोबार चालू किया।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 20, 2023, 08:43 AM IST

Whatsapp news

Story Highlights

  • लगभग आधे घंटे तक ठर रहा Whatsapp।
  • US से लेकर भारत समेत ग्लोबली लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
  • मेटा ने तुंरत ट्वीट करके इस पर काम करने की जानकारी दी।

WhatsApp आज ग्लोबली कई यूजर्स के लिए डाउन रहा। बुधबार सुबह कई यूजर्स ने Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के डाउन होने की रिपोर्ट की। हालांकि, हजारों लोगों के लिए डाउन होने के बाद अब सर्विस दोबार से शुरू हो गई है। यूजर्स के अनुसार, उन्हें मैसेज भेजने, ऐप ओपन करने और लॉगिन करने में समस्या का सामना करना पड़ा। आइये, जानें कितने यूजर्स के लिए डाउल हुआ था व्हाट्सऐप।

WhatsApp Outage

Downdetector के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाट्सऐप डाउन की 37,000 से अधिक रिपोर्ट मिली थीं। वहीं, यूनाइटेड किंगडम में 1,77,000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सऐप के साथ समस्याओं की जानकारी दी और लगभग 15,000 ने कहा कि भारत में मैसेजिंग ऐप का यूज करते समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप आउटेज की समस्या सबसे पहले 1:25 AM IST (3:55 PM ET) बजे देखी गई और इसके बाद 1:55 AM IST (4:25 PM ET) बजे इसने पीक पकड़ा। हालांकि, कंपनी ने रिपोर्ट होने के बाद जल्द ही 4 AM IST (6:30 PM ET) पर इसे समस्या को खत्म कर दिया।

यूजर्स नहीं भेज पा रहे थे मैसेज

रिपोर्ट की मानें तो 61 प्रतिशत लोगों ने मैसेज भेजने को लेकर आई समस्या की रिपोर्ट की थी। वहीं, 35 प्रतिशत यूजर्स के लिए ऐप सही तरह से काम नहीं कर थी। इसके अलावा, चार प्रतिशत आउटेज वेब यूजर्स के लिए थी।

इतने बजे दोबारा शुरू हुई सर्विस

प्लेटफॉर्म डाउन होने पर 2:14 AM पर WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा कि कंपनी व्हाट्सऐप के साथ कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रही है और वह आपको जल्द से जल्द यहां अपडेट करेंगे।

इसके बाद व्हाट्सऐप ने 2:36 पर ट्वीट करके कहा कि वह वापस आ गया है, हैपी चैटिंग!

ट्विटर पर शेयर हुई मीम्स

कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर मैसेजिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत की और कुछ ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कुछ यूजर्स ने इससे संबंधित मीम्स भी शेयर किए गए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language