
WhatsApp आज ग्लोबली कई यूजर्स के लिए डाउन रहा। बुधबार सुबह कई यूजर्स ने Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के डाउन होने की रिपोर्ट की। हालांकि, हजारों लोगों के लिए डाउन होने के बाद अब सर्विस दोबार से शुरू हो गई है। यूजर्स के अनुसार, उन्हें मैसेज भेजने, ऐप ओपन करने और लॉगिन करने में समस्या का सामना करना पड़ा। आइये, जानें कितने यूजर्स के लिए डाउल हुआ था व्हाट्सऐप।
Downdetector के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाट्सऐप डाउन की 37,000 से अधिक रिपोर्ट मिली थीं। वहीं, यूनाइटेड किंगडम में 1,77,000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सऐप के साथ समस्याओं की जानकारी दी और लगभग 15,000 ने कहा कि भारत में मैसेजिंग ऐप का यूज करते समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप आउटेज की समस्या सबसे पहले 1:25 AM IST (3:55 PM ET) बजे देखी गई और इसके बाद 1:55 AM IST (4:25 PM ET) बजे इसने पीक पकड़ा। हालांकि, कंपनी ने रिपोर्ट होने के बाद जल्द ही 4 AM IST (6:30 PM ET) पर इसे समस्या को खत्म कर दिया।
रिपोर्ट की मानें तो 61 प्रतिशत लोगों ने मैसेज भेजने को लेकर आई समस्या की रिपोर्ट की थी। वहीं, 35 प्रतिशत यूजर्स के लिए ऐप सही तरह से काम नहीं कर थी। इसके अलावा, चार प्रतिशत आउटेज वेब यूजर्स के लिए थी।
प्लेटफॉर्म डाउन होने पर 2:14 AM पर WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा कि कंपनी व्हाट्सऐप के साथ कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रही है और वह आपको जल्द से जल्द यहां अपडेट करेंगे।
we’re working quickly to resolve connectivity issues with WhatsApp and we’ll update you here as soon as possible.
— WhatsApp (@WhatsApp) July 19, 2023
इसके बाद व्हाट्सऐप ने 2:36 पर ट्वीट करके कहा कि वह वापस आ गया है, हैपी चैटिंग!
and we’re back, happy chatting!
— WhatsApp (@WhatsApp) July 19, 2023
कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर मैसेजिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत की और कुछ ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कुछ यूजर्स ने इससे संबंधित मीम्स भी शेयर किए गए।
Me running to Twitter to check if WhatsApp is down #WhatsApp #whatsappdown pic.twitter.com/EoDf7lsMU8
— 😨😨😨 (@olitfcb) July 19, 2023
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Mark Zuckerberg trying to fix WhatsApp #WhatsApp #whatsappdown pic.twitter.com/vBSpqJQLXq
TRENDING NOW
— 😨😨😨 (@olitfcb) July 19, 2023
Author Name | Mona Dixit
Select Language