comscore

WhatsApp में आया नया फीचर, अब खुद बनाकर शेयर कर सकते हैं कस्टम स्टिकर पैक

WhatsApp एक नया Create and share Custom sticker packs फीचर रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से अब यूजर्स कस्टम स्टिकर पैक बनाकर शेयर कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 20, 2025, 10:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से अब यूजर्स कस्टम स्टिकर्स पैक्स क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। पिछले काफी दिनों से आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी इस फीचर पर काम कर रही थी। अब इसे रोल ाउट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ इस सुविधा को सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर रोल आउट किया जाएगा। आइये, जानें कैसे यूज कर पाएंगे यह नया फीचर। news और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! अब बिना OTP लिए स्कैमर्स अकाउंट कर रहे हैक, इन मैसेज से रहें अलर्ट

WhatsApp Create and share Custom sticker packs

WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.4.18 update के साथ कंपनी ने कस्टम स्टिकर पैक को क्रिएट और शेयर करने की सुविधा रोल आउट की है। इस फीचर को टेस्टिंग के लिए अभी कुछ लकी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। news और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका

अब मिलेगी यह सुविधा

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि कुछ बीटा टेस्टर्स एक नई सुविधा का यूज कर पा रहे हैं, जो कि उन्हें चैट में बातचीत करने वाले स्टिकर से सीधे नए स्टिकर पैक बनाने की सुविधा दे रहा है। news और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा

यूजर्स को स्टिकर पर टैप करके एक नए स्टिकर पैक या उनके द्वारा पहले से बनाए गए मौजूदा स्टिकर पैक में उस स्टिकर जोड़ने के लिए एक नया ऑप्शन मिल रहा है। एक बार जब यूजर्स किसी नए पैक में स्टिकर जोड़ते हैं तो वे अपने स्टिकर पैक को एक नाम दे सकते हैं। यह ऑप्शन थर्ड पार्टी के ऐप के किए बिना ही कस्टम स्टिकर पैक बनाने का एक आसान तरीका देता है।

इसके अलावा, कंपनी यूजर्स को पैक में कई सारे स्टिकर्स जोड़ने की सुविधा भी दे रहा है। स्टिकर कीबोर्ड पर इसके लिए दिए गए बटन को दबाकर यूजर्स एक साथ कई स्टिकर सिलेक्ट कर सकते हैं और जोड़ सकते हैं। इससे उनका समय बचता है। यह बल्क ऐड ऑप्श उन लोगों के लिए स्टिकर पैक बनाने की प्रोसेस को आसान बनाता है, जिनके पास बड़ी संख्या में स्टिकर हैं।

स्टिकर पैक बनाने के बाद यह ऑटोमैटिक पर्सनल कलेक्टशन में जुड़ जाएगा। यहां यूजर्स इसे मैनेज कर सकते हैं, नए स्टिकर जोड़ सकते हैं, या अपनी इच्छानुसार कोई भी स्टिकर हटा सकते हैं।

ध्यान रखें कि फिलहाल इस फीचर को केवल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले अपडटे के साथ फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।