comscore

अब बिना फोन के भी WhatsApp पर कर सकेंगे चैट, Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फोन उठाए अपनी घड़ी से WhatsApp पर चैट कर पाएं? WhatsApp जल्द ही Apple Watch के लिए ऐसा फीचर ला रहा है जिससे यूजर्स सीधे वॉच से चैट, रिप्लाई और इमोजी भेज सकेंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 31, 2025, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अब Apple Watch यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स अपनी घड़ी से ही WhatsApp पर चैट कर सकेंगे, बिना बार-बार iPhone हाथ में लिए। WABetaInfo की जानकारी के अनुसार, WhatsApp ने Apple Watch के लिए एक dedicated app रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो फिलहाल iOS के beta version में उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने वॉच से ही चैट कर सकते हैं, मैसेज रिप्लाई कर सकते हैं और इमोजी के साथ रिएक्ट भी दे सकते हैं। पहले जहां Apple Watch यूजर्स सिर्फ WhatsApp नोटिफिकेशन देख पाते थे, वहीं अब उन्हें सीधे चैटिंग की सुविधा मिलेगी। news और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes

क्या यह नया WhatsApp ऐप iPhone के बिना चलेगा?

फिलहाल WhatsApp का यह वर्जन एक companion app के रूप में काम करता है, यानी इसके लिए iPhone का कनेक्शन जरूरी होगा। अगर आप बिना फोन के सिर्फ वॉच से WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह अभी संभव नहीं है। यानी यह पूरी तरह standalone app नहीं बना है। हालांकि यह अपडेट WhatsApp और Apple Watch यूजर्स के लिए एक बड़ी शुरुआत है। पहले यूजर्स को केवल नोटिफिकेशन मिलते थे, जिन पर वे सीमित एक्शन ले सकते थे। अब यह नया ऐप चैट लिस्ट दिखाएगा, जिससे यूजर्स सीधे अपनी पिछली बातचीत देख पाएंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत रिप्लाई भी कर सकेंगे।

Apple Watch पर WhatsApp कैसे चलाएं और क्या-क्या कर सकते हैं इसमें?

इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यूजर को बस यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका Apple Watch, iPhone से कनेक्ट है। कोई अलग QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी। वॉच स्क्रीन पर कनेक्शन की स्थिति भी दिखाई देगी, जैसे कि सिंकिंग या कनेक्शन लॉस्ट होने पर अलर्ट। इस ऐप में यूजर अपने चैट लिस्ट देख सकता है, फोटो और वीडियो मीडिया फाइल खोल सकता है, पिन किए गए या disappearing messages को भी पहचान सकता है। साथ ही अब यूजर वॉयस मैसेज भेज सकता है, वॉइस डिक्टेशन से टेक्स्ट टाइप कर सकता है, इमोजी यूज कर सकता है और टैप-एंड-होल्ड जेस्चर से रिएक्शन दे सकता है।

आने वाले अपडेट में WhatsApp और क्या बदलाव ला सकता है?

नए अपडेट में नोटिफिकेशन सिस्टम को भी और स्मार्ट बना दिया गया है। अब यूजर्स सीधे नोटिफिकेशन से ही मैसेज पढ़ और जवाब दे सकते हैं, मीडिया देख सकते हैं और इमोजी रिएक्शन भेज सकते हैं। इससे Apple Watch पर WhatsApp का अनुभव अब बाकी मैसेजिंग ऐप्स की तरह हो गया है, जैसे कि Telegram या iMessage, जो पहले से ही वॉच पर बेहतर सपोर्ट देते हैं। हालांकि, यह ऐप अभी अपने शुरुआती चरण में है और फिलहाल Android के Wear OS version जितना एडवांस नहीं है, जो फोन के बिना भी चलता है। उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में WhatsApp, Apple Watch के लिए और फीचर्स जोड़ेगा, जिससे यह पूरी तरह independent हो सके। अभी के लिए, जो यूजर्स इस नए फीचर को आजमाना चाहते हैं, वे WhatsApp के beta program से जुड़कर इसका अनुभव ले सकते हैं।