Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 03:19 PM (IST)
WhatsApp
और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स सिर्फ अपने “करीबी दोस्तों” के साथ शेयर कर सकेंगे। फिलहाल WhatsApp पर स्टेटस सभी कांटेक्ट्स या कुछ चुने हुए लोगों के साथ शेयर किए जा सकते हैं लेकिन नए अपडेट में यूजर्स को एक नई ऑप्शन मिलेगी जिसमें वे अपने खास दोस्तों की लिस्ट बना सकेंगे और केवल उन्हीं के साथ स्टेटस शेयर कर सकेंगे। यह फीचर Instagram के “Close Friends” स्टोरीज जैसा होगा। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर iOS यूजर्स के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 25.23.10.80 में देखा गया है। इसमें यूजर्स स्टेटस अपडेट्स पोस्ट करने के समय “Close Friends” ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर में यूजर्स अपने खास दोस्तों को चुन सकते हैं और ये स्टेटस सिर्फ उन्हीं को दिखाई देंगे। इससे यूजर्स उन स्टोरीज को सीमित लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे जिन्हें वे केवल खास दोस्तों को दिखाना चाहते हैं। और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम
इस नए फीचर में आप अपने खास दोस्तों के लिए अलग तरह का स्टेटस दिखा सकते हैं, जैसे Instagram में “Close Friends” स्टोरी के चारों तरफ हरा रिंग होता है, वैसे ही WhatsApp में भी खास दोस्तों के स्टेटस अलग दिखेंगे। आप यह लिस्ट पूरी तरह से निजी तरीके से मैनेज कर सकते हैं। किसी को जोड़ने या हटाने पर WhatsApp उसे कोई नोटिफिकेशन नहीं देगा। यह फीचर सिर्फ नए स्टेटस पर काम करेगा, पुराने स्टेटस पर नहीं। स्टेटस वैसे ही 24 घंटे में गायब हो जाएंगे।
WhatsApp का यह नया फीचर हाल ही में आया है। इसके साथ ही कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए AI टूल भी लॉन्च किया है। यह AI टूल आपके लिखे टेक्स्ट को अलग-अलग अंदाज और साफ-सुथरे तरीके से सुधारने में मदद करता है। WhatsApp का मकसद यूजर्स को ज्यादा प्राईवेट और कंट्रोल वाला एक्सपीरियंस देना है। अब आप अपने खास दोस्तों के साथ स्टेटस सुरक्षित और सीमित तरीके से शेयर कर सकते हैं और बाकी लोग इसके बारे में नहीं जान पाएंगे।