comscore

WhatsApp लेकर आया नया फीचर, Animation को मैनेज करना हुआ आसान

WhatsApp एक नया Chat message animations फीचर रोल आउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से एनिमेशन को मैनेज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2025, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे एनिमेशन जैसे इमोजी, स्टिकर्स और GIFs देखना चाहते हैं या नहीं। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास चैट मैसेज एनिमेशन को मैनेज की सुविधा होगी। हालांकि, यह फीचर अभी चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट किया जा रहा है। फीचर को यूज करना बहुत आसान होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp Chat message animations

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABeatinfo ने Chat message animations फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.1.10 update से पता चला है कि कंपनी इस फीचर को रोल आउट कर रही है। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

इस फीचर के आने से यूजर्स को Animation सेक्शन के तहत तीन ऑप्शन Emoji, Stickers और Gifs मिलेंगे। इनके सामने एक टॉगल दिया गया है। इस टॉगल पर क्लिक करके इन्हें इनेबल किया जा सकता है। इसके ऑन होते ही इमोजी, स्टिकर्स और GIFs अपने आप हट जाएंगे। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। news और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें

स्क्रीनशॉट के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स ऐप सेटिंग के अंदर एक नया सेक्शन देख सकते हैं, जो उन्हें इमोजी, स्टिकर और GIF के लिए एनिमेशन को मैनेज करने की सुविधा देता है। वे अब यह तय कर सकते हैं कि स्पेसिफिक एनिमेटेड कॉन्टेंट अपने आप चलनी चाहिए या स्टेबल रहनी चाहिए। इमोजी के लिए नई सेटिंग यूजर्स को हाल ही में पेश किए गए एनिमेटेड इमोजी के ऑटोमैटिक एनीमेशन को इनेबल करने की सुविधा देती है। जब यह ऑप्शन बंद हो जाता है, तो चैट में इमोजी स्टेबल दिखाई देंगे, जो उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अधिक सिंपल इंटरफेस पसंद करते हैं।

स्टिकर के लिए, व्हाट्सऐप उनके एनिमेशन को अलग से मैनेज करने के लिए एक टॉगल दे रहा है। जब स्टिकर एनिमेशन इनेबल होते हैं, तो एनिमेटेड स्टिकर तब तक स्थिर रहेंगे जब तक कि उन्हें टैप न किया जाए या उनसे बातचीत न की जाए।

GIF की बात करें तो यूजर्स के पास उन्हें अपने आप चलने से रोकने की सुविधा मिल रही है। यदि यह ऑप्शन इनेबल होगा, तो GIF केवल यूजर्स द्वारा मैन्युअल रूप से टैप किए जाने पर ही चलेगा। ध्यान रखें कि यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही आई है। इसे भविष्य में स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा।