Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 23, 2024, 09:29 AM (IST)
WhatsApp Channels: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले पसंदीदा चैनल को पिन करने के लिए नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब मैसेजिंग ऐप चैनल यूजर्स के लिए नया टूल लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे चैनल में आए किसी भी पोस्ट को आसानी से आगे फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ पोस्ट शेयर कर पाएंगे और उनका चैटिंग अनुभव बेहतर होगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.9.24 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) में चैनल अपडेट फॉरवर्ड फीचर जुड़ने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.24: what’s new?
और पढें: WhatsApp में आ रहा नया प्राइवेसी फीचर, कोई नहीं कर पाएगा कवर फोटो का गलत इस्तेमाल
WhatsApp is rolling out a new channel update forwarding feature, and it’s available to some beta testers!https://t.co/M5RBK7TkAO pic.twitter.com/kNSKecK0lY
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 22, 2024
ऊपर अटैच किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप चैनल में आए पोस्ट के नीचे फॉरवर्ड टूल मौजूद है। इसके जरिए यूजर्स चैनल पोस्ट को पसर्नल चैट और ग्रुप में शेयर कर पाएंगे। इससे शेयरिंग प्रोसेस आसान और फास्ट हो जाएगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आने के साथ उन्हें पसंदीदा चैनल पोस्ट अधिक बार शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे समय की बच भी होगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल फॉरवर्ड फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय व्हाट्सएप चैनल फॉरवर्ड फीचर के अलावा नोट्स पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी सेव कर पाएंगे। यह फंक्शन यूजर्स को कॉन्टैक्ट विंडो में मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की भी टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस सुविधा को भी जल्द रिलीज किया जाएगा।