comscore

WhatsApp Channels में आए पोस्ट को कर पाएंगे फॉरवर्ड, आ रहा नया टूल

WhatsApp Channels जल्द अपग्रेड होने वाला है, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलेगी। इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। उम्मीद है कि इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 23, 2024, 09:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels जल्द अपग्रेड होने वाला है
  • यूजर्स को चैनल में आए पोस्ट फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलेगी
  • इस फंक्शन को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Channels: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले पसंदीदा चैनल को पिन करने के लिए नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। अब मैसेजिंग ऐप चैनल यूजर्स के लिए नया टूल लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे चैनल में आए किसी भी पोस्ट को आसानी से आगे फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे यूजर्स आसानी से एक दूसरे के साथ पोस्ट शेयर कर पाएंगे और उनका चैटिंग अनुभव बेहतर होगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Channels Forwarding

wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.9.24 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) में चैनल अपडेट फॉरवर्ड फीचर जुड़ने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

कर पाएं पोस्ट फॉरवर्ड

ऊपर अटैच किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप चैनल में आए पोस्ट के नीचे फॉरवर्ड टूल मौजूद है। इसके जरिए यूजर्स चैनल पोस्ट को पसर्नल चैट और ग्रुप में शेयर कर पाएंगे। इससे शेयरिंग प्रोसेस आसान और फास्ट हो जाएगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आने के साथ उन्हें पसंदीदा चैनल पोस्ट अधिक बार शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे समय की बच भी होगी।

इन यूजर्स के लिए आया फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल फॉरवर्ड फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

WhatsApp Notes की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय व्हाट्सएप चैनल फॉरवर्ड फीचर के अलावा नोट्स पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी सेव कर पाएंगे। यह फंक्शन यूजर्स को कॉन्टैक्ट विंडो में मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की भी टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस सुविधा को भी जल्द रिलीज किया जाएगा।