Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2024, 06:08 PM (IST)
WhatsApp में कई ऐसे धमाल फीचर्स आने वाले हैं, जो यूजर्स के लिए ऐप को बहुत उपयोगी बना देंगे। चैनल्स और कम्युनिटीज के लिए भी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप विभिन्न नई सुविधाएं लाने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट में एक नए अपकमिंग फीचर की जानकारी सामने आई है, जो चैनल के मालिक को चैनल में भेजे गए अपडेट्स पर रिप्लाई करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ एक ऐसा फीचर आएगा, जिसके जरिए चैनल का मालिक अपने द्वारा शेयर किए गए अपडेट पर खुद रिप्लाई कर पाएगा। इस फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 24.8.10.76 update से पता चला है कि ऐप Channel update reply फीचर पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाता है। इस फीचर की मदद से चैनल का मालिक चैन्ल्स में आए अपडटे पर रिप्लाई दे पाएंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि यह अपकमिंग फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, चैनल में आए अपडेट पर रिप्लाई करने का ऑप्शन मिल रहा है। व्हाट्सऐप अभी फीचर को डेवलप कर रही है, जिसे ऐप के भविष्य के अपडेट में जारी करने किया जाएगा। अभी चैनल का मालिक अपडेट पर रिप्लाई नहीं दे सकता है। इससे अपडेट के बार में अधिक जानकारी दे पाना उनके लिए समस्या बन जाता है। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले टेस्टिंग के तौर पर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। उसेक बाद वह स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए आएगा।
हाल में WhatsApp ने चैट फिल्टर्स जारी किए हैं। यह चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं। इसकी मदद से आप अपनी चैट लिस्ट को कस्टामइज कर सकते हैं। एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है।