Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2024, 03:29 PM (IST)
WhatsApp Channel के लिए एक नया फीचर आने वाला है। कंपनी चैनल्स के लिए QR Codes फीचर लाने पर काम कर रही है। इसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स QR कोड को स्कैन करके चैनल को देख और फॉलो कर सकेंगे। अभी यह सुविधा डेवलपमेंट में है। इसे भिवष्य में आने वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में Channels के लिए आने वाले इस फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.22.20 update से पता चला है कि एक फीचर पर काम कर रहा है, जो QR कोड के जरिए चैनल को देखने और फॉलो करने की सुविधा देगा। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp एक नए सेक्शन लाने पर काम कर रहा है, चैनल के ऑनर को अपने चैनल के लिए QR कोड शेयर करने की सुविधा देगा। इसे भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।
QR कोड का यूज लिंक शेयर करने की अपेक्षा आसान और अच्छा तरीका है। यूजर्स को एक लिंक भेजने के वजाह सीधे स्क्रीन पर एक QR कोड दिखता है। यह सुविधा यूजर्स के आमने-सामने बातचीत करने की स्थिति में चैनल के लिंक को कॉपी करके भेजने की जरूरत को खत्म कर देगा।
चैनल ओनर अपने डिवाइस पर मौजूद QR कोड को दोस्तों को आसानी से दिखा पाएंगे, जिससे शेयर करने की प्रक्रिया अधिक आसान हो जाएगी। QR कोड को स्कैन करने के बाद यूजर्स तुरंत चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जिससे वे भविष्य में केवल एक टैप से इसकी कंटेंटे देख सकेंगे।
हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर केवल डेवलपमेंट फेज में है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर जारी किया जाएगा। उसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन के लिए सभी यूजर्स को रोल आउट किया जाएगा।