
WhatsApp channel Features: Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने आज बुधवार को अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है। यह फीचर WhatsApp channel यूजर्स के लिए रिलीज किए गए हैं। इनमें वॉइस नोट भेजना, कई Admins को एड करना, स्टेटस शेयरिंग सपोर्ट और चैनल में पोल करने जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। बता दें, चैनल व्हाट्सऐप का एक ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे कुछ समय पहले रिलीज किया गया है। व्हाट्सऐप यूजर्स अपना चैनल क्रिएट करके अपने फॉलोवर्स को अपने से जुड़ी या फिर किसी विषय से जुड़ी अपडेट दे सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप चैनल एक वन-वे कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसमें चैनल ओनर ही मैसेज भेज सकता है।
Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp channel के जरिए व्हाट्सऐप चैनल के लिए जारी नए फीचर्स की जानकारी दी है। जैसे कि हमने बताया इन फीचर्स में वॉइस नोट भेजना, कई Admins को एड करना, स्टेटस शेयरिंग सपोर्ट और चैनल में पोल करना आदि शामिल है। इन फीचर्स की मदद से व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स का न केवल एक्सपीरियंस एन्हैंस होगा बल्कि वह अपने फॉलोवर्स से और भी अधिक करीब से जुड़ सकेंगे। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Voice notes- व्हाट्सऐप चैनल में अब वॉइस नोट सपोर्ट जुड़ गया है। एक आम व्हाट्सऐप वॉइस नोट की तरह अब व्हाट्सऐप चैनल ओनर भी अपने चैनल पर अपने फॉलोवर्स के लिए वॉइस नोट भेज सकेंगे।
Polls: हाल ही में व्हाट्सऐप पर पोल फीचर जुड़ा था। हालांकि, यह सुविधा अभी तक व्हाट्सऐप चैनल पर उपलब्ध नहीं थी। हालांकि, अब व्हाट्सऐप चैनल यूजर अपने चैनल में भी पोल क्रिएट कर सकेंगे। इसके जरिए वे अपने फॉलोवर्स राय, सुझाव व उनका ओपिनियन पा सकेंगे।
Sharing to Status- इस नए फीचर की मदद से चैनल ओनर अपने चैनल अपडेट्स को व्हट्सऐप स्टेटस में शेयर कर सकेंगे। इससे उनके चैनल पर व्यूवरशिप ज्यादा से ज्यादा बढ़ सकेगी।
Multiple admins- व्हाट्सऐप चैनल ओनर अब अपने चैनल के लिए कई एडमिन को जोड़ सकते हैं। इससे न केवल चैनल ओनर को व्हाट्सऐप चैनल हैंडल करने में मदद मिलेंगी बल्कि वह अपने चैनल पर एडमिन की मदद से ज्यादा से ज्यादा नए कॉन्टेंट शेयर कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language