
WhatsApp ने दिसंबर, 2024 में 69 लाख से भी ज्यादा भारतीय अकाउटं बैन किए हैं। इन अकाउंट्स को नए IT Rule 2021 के तहत बैन किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब व्हाट्सऐप ने ऐसा कोई कदम उठाया हो। इससे पहले भी मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप करोड़ों की संख्या में भारतीय व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बंद कर चुका है। हालांकि, दिसंबर, 2023 में बैन हुए 69 लाख अकाउंट से ज्यादा अकाउंट अभी तक प्रतिबंधित अकाउंट की संख्या में सबसे ज्यादा है। इसका मतलब है कि नए IT Rule आने के बाद हर महीने पेश की जाने वाली अनुपालन रिपोर्ट में इससे पहले कंपनी ने इतने अकाउंट बैन नहीं किए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1-31 दिसंबर के बीच कंपनी ने 6,934,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। व्हाट्सऐप ने अपनी मंथली अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले इनमें से लगभग 1,658,000 अकाउंट पर एक्टिव रूप से बैन लगा दिया गया था।
WhatsApp के देश में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। कंपनी को दिसंबर में रिकॉर्ड 16,366 शिकायत मिलींं। इनमें से रिकॉर्ड 13 कार्रवाई की गई। रिपोर्ट और कार्रवाई का मतलब होता है कि या तो किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाए या पहले से प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल करना है।
लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (GAC) लॉन्च की है। यह कंटेंट और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी चिंताओं को देखती है। पैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ यूजर्स की अपील पर गौर करेगा।
बता दें कि नए IT Rule आने के बाद से भारत में बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट पेश करनी होती है। इसमें अकाउंट्स के खिलाफ की गई रिपोर्ट और उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी होती है।
सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं बल्कि मेटा ने अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक से दिसंबर, 2024 में बुरा कंटेंट हटाया है। अकाउंट बैन करने के अलावा, WhatsApp यूजर्स को प्राइवेसी के लिए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।
Author Name | Mona Dixit
Select Language