Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2025, 10:10 AM (IST)
WhatsApp को और भी उपयोगी बनाने के लिए Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में ढेरों नई सुविधाएं आ रही हैं। आपको पता ही होगा कि चैट को मैनेज करने के लिए ऐप में Chat Filters मिलते हैं। इनकी मदद से यूजर्स आसानी से बिना पढ़े हुए मैसेज, ग्रुप और फेवरेट्स आदि चैट्स को अलग और मैनेज कर सकते हैं। अब व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर रिलीज किया है, जिसमें Chat Filters के नाम के साथ एक नंबर भी लिखा दिखाई दे रहे हैं। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp में Badge count for chat filters फीचर रोल हो रहा है। यह यूजर्स को चैट फिल्टर्स के साथ एक छोटा न्यूमेरिकल बेज दिखाएगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि उस फिल्टर में कितनी चैट्स हैं। उदाहरण के लिए अगर आपकी चाट लिस्ट में 6 अनरीड यानी बिना पढ़े हुई चैट्स होंगी, तो Chat Filters में Unread के साथ 6 लिखा दिखेगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि अभी आपने 6 चैट को रीड नहीं किया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इस फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.2.4 update से पता चला है कि कंपनी Chat Filters के लिए badge count फीचर रोल आउट कर रही है। हालांकि, इस फीचर को अभी एंड्रॉयड के कुछ लकी बीट टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ फीचर को स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें फीचर की झलक दिखाई दे रही है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी ने स्टेबल वर्जन के लिए दो नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। यूजर्स अब मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्शन दे सकते हैं। साथ ही, स्टिकर सेक्शन में यूजर्स को सेल्फी स्टिकर क्रिएट करने का ऑप्शन भी मिल रहा है। ये दोनों फीचर्स एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS दोनों डिवाइस के लिए आ गए हैं।