
WhatsApp अपडेट हो गया है। इस अपडेशन के तहत ऐप में AR इफेक्ट, फिल्टर और बैकग्राउंड को जोड़ा गया है, जिनका उपयोग इन-ऐप कैमरे के जरिए फोटो क्लिक करने के साथ किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐप में डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर को भी ऐड किया गया है। इससे किसी को भी आसानी से फाइल ट्रांसफर की जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और ये फंक्शन उनके बहुत काम आएंगे।
WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए फीचर्स को सबसे पहले स्पॉट किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि नए टूल को ऐप में iOS 24.25.93 अपडेट के जरिए जोड़ा गया है। सबसे पहले AR इफेक्ट की बात करें, तो यूजर्स अब फोटो क्लिक करके वक्त confetti, star windows, tears, underwater, sparkles और karaoke जैसे इफेक्ट को जोड़ पाएंगे। नए बैकग्राउंड से वीडियो कॉल को मजेदार बनाया जा सकेगा। साथ ही, वीडियो कलर टोन एडजस्ट करने की सुविधा भी मिली है।
फिल्टर के अलावा मैसेजिंग ऐप में डॉक्यूमेंट स्कैम करने की सुविधा दी गई है। यह ऑप्शन डॉक्यूमेंट शेयरिंग विंडो में स्कैम डॉक्यूमेंट नाम से दिख रहा है। इसमें ग्रेस्केल और ब्लैक एंड व्हाइट कलर फिल्टर मौजूद हैं, जिनका उपयोग किसी भी इमेज को स्कैन करके डॉक्यूमेंट बनाने में किया जा सकता है।
व्हाट्सएप के एआर इफेक्ट, फिल्टर, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और बैकग्राउंड्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इन फीचर का सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। यदि आप भी इन फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ऐप को अपडेट करें। इसके बाद आप फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप में पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT का सपोर्ट दिया था। अब यूजर्स ऐप में चैटजीपीटी का उपयोग कर सकेंगे। इस इंटीग्रेशन से यूजर्स को चैटजीपीटी को अलग से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल, यह सर्विस अमेरका और कनाडा में अवेलेबल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल के मध्य तक इस सुविधा को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language