Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 09, 2023, 01:04 PM (IST)
WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब-तक ऐप व्हाट्सऐप को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर व टैब पर इस्तेमाल करते आ रहे थे। वहीं, अब आप व्हाट्सऐप को अपनी स्मार्टवॉच में भी चला सकेंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच को ऐप में कनेक्ट कर सकेंगे। जैसे ही यूजर्स ऐप को अपडेट करेंगे, वैसे ही ऐप Wear OS के साथ कम्पेटिबल हो जाएगी। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
WaBetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp ने एंड्रॉइड बीटा वर्जन के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.10.10 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट Google Play Store से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया नया अपडेट इंस्टॉल करते ही व्हाट्सऐप Wear OS के साथ कम्पेटिबल हो जाएगा। बता दें, Wear OS एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टवॉच के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बाद यूजर्स अब स्मार्टवॉच पर भी व्हाट्सऐप चैट्स व मैसेज को एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल, स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप चैट और वॉइस मैसेज की सुविधा ही उपलब्ध है। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि नए अपडेट के बाद जैसे ही आप अपने व्हाट्सऐप में Wear OS डिवाइस को कनेक्ट करेंगे, तो एक विंडो नजर आएगी। इस विंडो में स्मार्टवॉच लिंक करने के लिए आपको कंफर्म पर क्लिक करना होगा। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के लिए आपको बीटा टेस्टर होना जरूरी है। जैसे ही आप वॉच को व्हाट्सऐप में लिंक करेंगे, तो आपसे 8 डिजिट का कोड मांगा जाएगा। यह कोड आपको लिंक होने वाली स्मार्टवॉच पर डिस्प्ले होगा। यह कोड आपको फोन में डालना होगा। कोड डालने के बाद आपकी चैट तुरंत आपकी वॉच पर सिंक हो जाएगी। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
अभी यह अपडेट काफी शुरुआती चरण पर है, ऐसे में इसमें आपको लिमिटेड फीचर ही एक्सेस के लिए मिलेंगे। इसमें अभी आप चैट और वॉइस मैसेज ही सुन पाएंगे। स्मार्टफोन की तरह अभी आप वॉच पर व्हाट्सऐप वीडियो व स्टेटस देखने जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।
व्हाट्सऐप अलग से एडिट फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है। हाल ही में यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। अगर यूजर से कोई गलत मैसेज या फिर टाइपो मैसेज सेंड हो गया है तो उसे सुधारने के लिए उन्हें मैसेज को डिलीट करके दोबारा भेजना पड़ता है। वहीं, एडिट मैसेज फीचर की मदद से वे उसी मैसेज को एडिट करके सुधार पाएंगे।