20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp यूजर्स के लिए आ गया नया फीचर, पसंदीदा चैनल को कर पाएंगे पिन

WhatsApp Channels में नया फीचर पिन जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद के चैनल को पिन कर सकते हैं, जिससे उन्हें सबसे पहले चैनल से जुड़ा अपडेट मिलेगा। उन्हें बार-बार अपडेट देखने के लिए चैनल में नहीं जाना पड़ेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 01, 2024, 09:07 AM IST

WhatsApp's new feature is coming soon.

Story Highlights

  • WhatsApp Channels के लिए नया फीचर आया है
  • यह फीचर Pin है
  • इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल को पिन कर सकते हैं

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने चैनल्स के लिए नई सुविधा रिलीज की है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल को पिन कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिन नया फीचर नहीं है। चैनल से पहले इस टूल को मैसेज के लिए रिलीज किया गया था।

WhatsApp Channels PIN Feature

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के अनुसार, व्हाट्सएप चैनल में पिन फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपनी पसंद के चैनल को पिन कर सकते हैं। इससे यूजर्स को सबसे पहले चैनल से जुड़ा अपडेट मिलेगा। उन्हें बार-बार अपडेट्स देखने के लिए चैनल में नहीं जाना पड़ेगा। इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप यूजर्स कर पाएंगे। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पिन फीचर का सपोर्ट एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स को मिलेगा या नहीं।

कब मिलेगा मोबाइल यूजर्स को फीचर

व्हाट्सएप ने इस फीचर की घोषणा कर दी है। इसका सपोर्ट डेस्कटॉप यूजर्स को मिलने लगा है। हालांकि, अभी तक मोबाइल यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पिन फीचर को रोलआउट करना शुरू किया जाएगा।

कैसे करें चैनल पिन

1. अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के टॉप में बने चैनल बटन पर क्लिक करें।
3. अब अपने पसंदीदा चैनल में बने एरो बटन पर टैप करें।
4. यहां आपको पिन बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. अब आपका व्हाट्सएप चैनल पिन हो जाएगा।
6. जब भी चैनल पर कोई अपडेट आएगा, तो उसकी जानकारी सबसे पहले आपको मिलेगी। आपको चैनल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

TRENDING NOW

हाल ही में शुरू की नई सर्विस

आखिर में आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए नई सेवा शुरू की है। अब यात्री व्हाट्सएप के जरिए अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा। इसके बाद वह घर बैठे कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की थी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language