Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 01, 2024, 09:07 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। इस कड़ी में अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने चैनल्स के लिए नई सुविधा रिलीज की है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल को पिन कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिन नया फीचर नहीं है। चैनल से पहले इस टूल को मैसेज के लिए रिलीज किया गया था। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के अनुसार, व्हाट्सएप चैनल में पिन फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपनी पसंद के चैनल को पिन कर सकते हैं। इससे यूजर्स को सबसे पहले चैनल से जुड़ा अपडेट मिलेगा। उन्हें बार-बार अपडेट्स देखने के लिए चैनल में नहीं जाना पड़ेगा। इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप यूजर्स कर पाएंगे। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पिन फीचर का सपोर्ट एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स को मिलेगा या नहीं। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
you can now pin your favorite Channels so you never miss an update
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
— WhatsApp (@WhatsApp) July 31, 2024
व्हाट्सएप ने इस फीचर की घोषणा कर दी है। इसका सपोर्ट डेस्कटॉप यूजर्स को मिलने लगा है। हालांकि, अभी तक मोबाइल यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पिन फीचर को रोलआउट करना शुरू किया जाएगा।
1. अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के टॉप में बने चैनल बटन पर क्लिक करें।
3. अब अपने पसंदीदा चैनल में बने एरो बटन पर टैप करें।
4. यहां आपको पिन बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. अब आपका व्हाट्सएप चैनल पिन हो जाएगा।
6. जब भी चैनल पर कोई अपडेट आएगा, तो उसकी जानकारी सबसे पहले आपको मिलेगी। आपको चैनल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आखिर में आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए नई सेवा शुरू की है। अब यात्री व्हाट्सएप के जरिए अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा। इसके बाद वह घर बैठे कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की थी।