
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द नया टैब लेकर आने वाला है। इस टैब के ऐप में आने से AI टूल का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा और यूजर्स को एक ही जगह सारी जानकारी मिलेगी। इसके आने से यूजर्स को सर्च बॉक्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp iOS 25.3.10.73 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि ऐप में जल्द AI-पावर्ड चैट्स के लिए अलग से टैब आने वाला है। इस पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस टैब को सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.3.10.73: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to introduce a dedicated tab for AI-powered chats, and it will be available in a future update!https://t.co/uKINHXLH07 pic.twitter.com/mGi7v3EIuF
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 13, 2025
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप कम्युनिटी टैब को हटाकर AI टैब लाने की योजना बना रहा है। यह अपकमिंग टैब नेविगेशन बार के नीचे मिलेगा। यहां से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस मेट व थर्ड-पार्टी क्रिएटर्स के टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे बेहतर कंट्रोल मिलेगा और टूल उपयोग करने में आसानी होगी।
नए टैब के माध्यम से यूजर्स के पास AI चैटबॉट कैटलॉग को ब्राउज करने के कई तरीके होंगे। वे व्यवस्थित सूची के जरिए स्क्रॉल करने में सक्षम होंगे जो सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट को हाइलाइट करता है, जिसमें सबसे ज्यादा एंगेज्ड और सबसे अधिक शेयर किए गए मैसेज शामिल होंगे।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की ओर से अभी तक टैब की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन लीक से कयास लगाए जा रहे हैं कि फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language