comscore

WhatsApp में आ रहा नया टैब, AI टूल इस्तेमाल करने में होगी आसानी

WhatsApp iPhone यूजर्स के लिए नया टैब आने वाला है। इसके जरिए वे आसानी AI तकनीक से लैस टूल व बॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल, टैब पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि इसे जल्द रोलआउट किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2025, 11:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द नया टैब लेकर आने वाला है। इस टैब के ऐप में आने से AI टूल का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा और यूजर्स को एक ही जगह सारी जानकारी मिलेगी। इसके आने से यूजर्स को सर्च बॉक्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp iOS 25.3.10.73 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि ऐप में जल्द AI-पावर्ड चैट्स के लिए अलग से टैब आने वाला है। इस पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस टैब को सबसे पहले iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। news और पढें: Spotify बना रहा है अपना AI Lab, कलाकारों को मिलेगा ये बड़ा फायदा


सामने आया स्क्रीनशॉट

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप कम्युनिटी टैब को हटाकर AI टैब लाने की योजना बना रहा है। यह अपकमिंग टैब नेविगेशन बार के नीचे मिलेगा। यहां से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस मेट व थर्ड-पार्टी क्रिएटर्स के टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे बेहतर कंट्रोल मिलेगा और टूल उपयोग करने में आसानी होगी।

नए टैब के माध्यम से यूजर्स के पास AI चैटबॉट कैटलॉग को ब्राउज करने के कई तरीके होंगे। वे व्यवस्थित सूची के जरिए स्क्रॉल करने में सक्षम होंगे जो सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट को हाइलाइट करता है, जिसमें सबसे ज्यादा एंगेज्ड और सबसे अधिक शेयर किए गए मैसेज शामिल होंगे।

कब होगा रिलीज

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की ओर से अभी तक टैब की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन लीक से कयास लगाए जा रहे हैं कि फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।