Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 01, 2024, 09:04 AM (IST)
WhatsApp ने कुछ महीने पहले चैनल रिक्वेस्ट फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। इस फीचर के तहत चैनल ओनर्स निलंबित चैनलों के लिए समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को चैनल बैन के खिलाफ अपील करने में सक्षम बनाती है। अब खबर है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप चैनल रिक्वेस्ट के अलावा नया रिस्ट्रिक्शन फीचर लाने वाला है। इसके जरिए नियम तोड़ने वाले अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही, स्पैम मैसेज को वायरल होने से रोका जा सकेगा। आइए नीचे जानते हैं व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से… और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, गूगल प्ले-स्टोर पर अवेलेबल Android 2.24.10.5 बीटा अपडेट से ‘Account Restriction’ फीचर का पता चला है। यदि कोई यूजर व्हाट्सएप के नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा। और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.10.5: what’s new?
और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes
WhatsApp is working on an account restriction feature, and it will be available in a future update!https://t.co/aAwmTFdetv pic.twitter.com/mKVffCi8MY
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 30, 2024
व्हाट्सएप के रिस्ट्रिक्शन फीचर के आने से कम्युनिकेशन पूरी तरह से बंद नहीं होगा। यूजर्स को मैसेज तो मिलते रहेंगे और वह उनका रिप्लाई कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स प्रतिबंधित अकाउंट से किसी को भी मैसेज नहीं भेज पाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप रिस्ट्रिक्शन फीचर के लिए ऑटोमेटिक टूल का उपयोग करेगा, जो प्लेटफॉर्म पर अपमानजनक, स्पैम मैसेज से लेकर नियम का उल्लंघन करने वाले अकाउंट तक का पता लगाएगा।
हालांकि, यह टूल मैसेज और कॉल कंटेंट को एक्सेस नहीं करेगा। मैसेज व कॉल पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इससे प्राइवेसी जरा-सी भी प्रभावित नहीं होगी। प्लेटफॉर्म को भी नई सुरक्षा लेयर मिलेगी।
व्हाट्सएप का Account Restriction अभी डेवलपमेंट जोन में है। यानी कि इस फीचर पर काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ सबसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर का सपोर्ट प्लेटफॉर्म को मिलेगा।