
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 04, 2025, 09:13 AM (IST)
WhatsApp पर चैटिंग के दौरान तरह-तरह के इमोजी भेजकर हम सामने वाले को अपने इमोशन व्यक्त कर पाते हैं। वहीं, अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को चैट के दौरान अपने भाव व्यक्त करने के लिए नए इमोजी ऑप्शन लेकर आ रहा है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ नए इमोजी की झलक देखने को मिली है। इनमें थका हुआ फेस, फिंगरप्रिंट, पतझड़ वाला पेड़, जड़ों वाली सब्जी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट आदि शामिल हैं। यकिनन इन नए इमोजी के जरिए आपको व्हाट्सऐप चैट करने में पहले से ज्यादा मजा आने वाला है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.15.6 वर्जन का हवाला देते हुए 8 नए इमोजी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही Unicode 16.0 के जरिए 8 नए इमोजी की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट में इन नए इमोजी का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें आप इन 8 इमोजी की पहली झलक देख सकेंगे। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.15.6: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is officially releasing 8 new emojis from the latest Unicode 16.0, now available directly in the emoji keyboard!https://t.co/dk0RX2eN5k pic.twitter.com/noTVlRdeUq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 3, 2025
स्क्रीनशॉट की बात करें, तो WhatsApp में 8 नए इमोजी को देखा जा सकता है। इसमें सबसे पहले थका हुआ दिखने वाला फेस है, जिसके आंखों के नीचे डार्क-सर्कल भी देखे जा सकते हैं। इस इमोजी का इस्तेमाल करके आप अपनी शारीरिक व मानसिक थकावट को दर्शा सकते हैं।
Fingerprint इस लिस्ट का दूसरा इमोजी है। इसका इस्तेमाल आप अपनी पहचान, सिक्योरिटी व एक्सेस के लिए कर सकते हैं। तीसरे इमोजी में एक पतझड़ वाला पेड़ देखने को मिल रहा है, जिसमें कोई पत्ते नहीं है। चौथा इमोजी जड़ों वाली सब्जी है। पांचवे इमोजी में Harp म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट देखने तो मिला है, जिसका इस्तेमाल आप संगीत से जुड़ी चैट में कर सकते हैं। अगला इमोजी फावड़ा है, जिसका इस्तेमाल आप गार्डनिंग, हार्ड वर्क व किसी बात की तह तक जाने के लिए कर सकते हैं। सातंवा इमोजी छीटें हैं। आठवां व आखिरी इमोजी flag of Sark है।
फिलहाल, ये सभी इमोजी बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले दिनों में इन इमोजी को सभी यूजर्स को लिए ऑफिशियली रोलआउट किया जा सकता है।