
Twitter Verified अकाउंट को लेकर कंपनी के CEO एलन मस्क ने नई घोषणा की है। एलन मस्क ने ब्लू वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स को प्रायरिटी देने की बात कही है, जिसका मतलब है कि वो अकाउंट्स जिनके पास वेरिफिकेशन बैज है, उनके ट्वीट्स को प्रायरिटी मिलेगी। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को ज्यादा बेहतर बनाने का ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस को इंप्रूव किया जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम बांकी है।
21 अप्रैल को ट्विटर ने सभी लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू वेरिफिकेशन बैज को हटा लिया था। हालांकि, बाद में एलन मस्क ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि जिन लीगेसी अकाउंट्स के पास 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनके लीगेसी ब्लू वेरिफिकेशन बैज वापस आ जाएंगे। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले लिया था।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को अब प्रायरिटी मिलेगी। ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी पॉलिसी के बारे में ट्वीट करते हुए मस्क ने साफ किया है कि ट्विटर पर फ्रीडम ऑफ स्पीच है, लेकिन सेंसर्ड और शैडोबैनिंग वाले अकाउंट्स की रीच को कम कर दिया जाएगा।
Verified accounts are now prioritized
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2023
इसके अलावा एलन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स अब सब्सक्रिप्शन सर्विस को इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ट्विटर अकाउंट में मौजूद प्रोफेशनल टूल में जाकर मॉनिटाइजेशन को इनेबल करना होगा। ट्विटर पर यह मॉनिटाइजेशन फीचर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई का जरिया बन सकता है।
Content creators may wish to enable subscriptions on this platform.
Just tap on Monetization in settings. pic.twitter.com/CmD06Mczmn
— Elon Musk (@elonmusk) April 24, 2023
Elon Musk ने पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की बागडोर अपने हाथ में ली है। 44 बिलियन डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से मस्क इसमें कई तरह के बदलाव कर चुके हैं। ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है, जिसके लिए वेब यूजर को हर महीने 650 रुपये, जबकि ऐप यूजर को 900 रुपये देना होता है। यही नहीं, मस्क ने ट्विटर के हजारों कर्मचारियों को बाहर भी निकाल दिया, ताकि कंपनी की रनिंग कॉस्ट कम की जा सके।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language