23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter Verified अकाउंट्स को मिलेगी प्रायरिटी, कंटेट क्रिएटर्स की होगी कमाई

एलन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए प्रायरिटी सर्विसेज की घोषणा की है। इसके अलावा ट्विटर पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मॉनिटाइजेशन और सब्सक्रिप्शन सर्विस का भी ऐलान किया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 25, 2023, 04:13 PM IST

Elon-Musk-8-Dollar

Story Highlights

  • Elon Musk ने ट्विटर वेरिफाइड यूजर्स को प्रायरिटी देने की घोषणा की है।
  • मस्क ने इसके अलावा ट्वीटर की नई पॉलिसी के भी संकेत दिए हैं।
  • कंटेंट क्रिएटर्स अपने ट्विटर अकाउंट को अब मॉनिटाइज्ड कर सकेंगे।

Twitter Verified अकाउंट को लेकर कंपनी के CEO एलन मस्क ने नई घोषणा की है। एलन मस्क ने ब्लू वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स को प्रायरिटी देने की बात कही है, जिसका मतलब है कि वो अकाउंट्स जिनके पास वेरिफिकेशन बैज है, उनके ट्वीट्स को प्रायरिटी मिलेगी। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को ज्यादा बेहतर बनाने का ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस को इंप्रूव किया जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम बांकी है।

21 अप्रैल को ट्विटर ने सभी लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू वेरिफिकेशन बैज को हटा लिया था। हालांकि, बाद में एलन मस्क ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि जिन लीगेसी अकाउंट्स के पास 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनके लीगेसी ब्लू वेरिफिकेशन बैज वापस आ जाएंगे। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले लिया था।

वेरिफाइड अकाउंट्स को मिलेगी प्रायरिटी

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को अब प्रायरिटी मिलेगी। ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी पॉलिसी के बारे में ट्वीट करते हुए मस्क ने साफ किया है कि ट्विटर पर फ्रीडम ऑफ स्पीच है, लेकिन सेंसर्ड और शैडोबैनिंग वाले अकाउंट्स की रीच को कम कर दिया जाएगा।

इसके अलावा एलन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स अब सब्सक्रिप्शन सर्विस को इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ट्विटर अकाउंट में मौजूद प्रोफेशनल टूल में जाकर मॉनिटाइजेशन को इनेबल करना होगा। ट्विटर पर यह मॉनिटाइजेशन फीचर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई का जरिया बन सकता है।

TRENDING NOW

Elon Musk ने पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की बागडोर अपने हाथ में ली है। 44 बिलियन डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से मस्क इसमें कई तरह के बदलाव कर चुके हैं। ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है, जिसके लिए वेब यूजर को हर महीने 650 रुपये, जबकि ऐप यूजर को 900 रुपये देना होता है। यही नहीं, मस्क ने ट्विटर के हजारों कर्मचारियों को बाहर भी निकाल दिया, ताकि कंपनी की रनिंग कॉस्ट कम की जा सके।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language