comscore

Instagram Threads को Twitter ने दिया झटका! ब्लॉक किए लिंक्स

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर थ्रेड्स के Threads.net लिंक को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। इससे पहले कंपनी के मालिक Elon Musk के वकील ने मेटा को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2023, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter ने Threads.net लिंक को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है।
  • इस बदलाव को Andy Baio नाम के यूजर ने स्पॉट किया है।
  • कुछ दिन पहले Elon Musk के वकील ने मेटा को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Threads के लॉन्च होने के बाद से Twitter के मालिक Elon Musk काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मस्क के वकील ने मेटा पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। अब कंपनी ने अपने सर्च रिजल्ट में राइवल ऐप Threads.net वेबसाइट के लिंक को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। यह जानकारी टेकक्रंच की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि Andy Baio नाम के यूजर ने ट्विटर पर इस बदलाव को स्पॉट किया है। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट अपने थ्रेड्स अकाउंट पर साझा कर लिखा है कि ‘url:threads.net’ सर्च करने पर नो-रिजल्ट का मैसेज मिल रहा है। इसके अलावा, बिना यूआरएल के थ्रेड्स.नेट सर्च करने पर इर्रेलेवेंट रिजल्ट मिल रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि कंपनी थ्रेड्स की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर काफी चिंतित है। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

  news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Post by @waxpancake
View on Threads

 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अभी तक लिंक ब्लॉक करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इसको लेकर अहम घोषणा कर सकती है।

कुछ दिन पहले दी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने थ्रेड्स ऐप को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। उनके कवील ने Alex Spiro ने मेटा पर “Copycat App” बनाने का आरोप लगाया था।

वकील का कहना था कि मेटा ने थ्रेड्स को बनाने के लिए ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। ट्विटर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करने में सक्षम है। हम मांग करते हैं कि मेटा किसी भी ट्विटर ट्रैड सीक्रेट या अन्य कॉन्फिडेंशियल जानकारी का यूज करना तुरंत बंद करें।

वहीं, कंपनी की नई सीईओ ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर पर हर किसी को बोलने का हक है। आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हिस्ट्री देखने, दुनिया भर में रियल टाइम जानकारी सर्च करने, अपनी राय शेयर करने या दूसरों के बारे में जानने के लिए कर सकते हैं।

यूजर्स ने ही ट्विटर कम्युनिटी को बनाया है और इसे बदला नहीं जा सकता है। यह पब्लिक स्क्वायर है।