21 Jul, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter की बढ़ी मुश्किलें! ऑनलाइन लीक हुआ कंपनी का सोर्स कोड

जहां एक तरफ Twitter एक के बाद एक अपनी कई सर्विस को पेड करने में लगा है। वहीं, अब कंपनी के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है। ट्विटर सोर्स कोड के कुछ हिस्से ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 27, 2023, 01:23 PM IST

Open the Twitter algorithm

Story Highlights

  • Twitter सोर्स कोड के कुछ हिस्सों को GitHub पर पोस्ट किया गया है।
  • कंपनी इसके लिए अपने पूर्व कर्मचारी को जिम्मेदार बता रही है।
  • इसके लिए ट्विटर ने कोर्ट से सख्त जांच करने की अपील की है।

Twitter के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सोर्स कोड के कुछ पार्ट्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फंडामेंटल कंप्यूटर कोड होता है, जिस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रन करता है। कंपनी ने कल लीगेल फिलिंग के दौरान इस कोड के कुछ हिस्सों के लीक होने की जानकारी दी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Twitter की खास जानकारी हुई लीक

ET की रिपोर्ट की मानें तो कानूनी दस्तावेज के अनुसार, ट्विटर ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए एक इंटरनेट होस्टिंग सर्विस GitHub से कोड को हटाने के लिए कहा था, जहां इसे पोस्ट किया गया था।

बता दें कि इस लीगल डॉक्यूमेंट को कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर किया गया था। फाइलिंग के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने अनुपालन किया और कहा कि कंटेंट को डिसेबल कर दिया गया है।

ट्विटर ने की आरोपियों की जांच करने की अपील

Twitter ने अदालत से उल्लंघनकर्ता या उल्लंघनकर्ताओं की पहचान करने के लिए भी कहा, जिन्होंने ट्विटर के ऑथिराइजेशन के बिना GitHub द्वारा संचालित सिस्टम पर ट्विटर के सोर्स कोड पोस्ट किए।

सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर ने फाइलिंग में बताया है कि पोस्टिंग, ट्विटर के कॉपीराइट का उल्लंघन करती है। मस्क ने पहले ट्वीट किया था कि ट्विटर 31 मार्च को ट्वीट सिफारिशों के लिए कोड को ओपन सोर्स बनाने की योजना बना रहा है।

कंपनी इस कर्मचारी को बता रही जिम्मेदार

इस लीक ने Twitter के मालिक Elon Musk के लिए और चुनौतियां पैदा कर दी हैं, जिन्होंने पिछले अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा और कंपनी को निजी बना लिया। तब से, यह बड़े पैमाने पर छंटनी कर रहा है।

लीक की आंतरिक जांच करने वालों के जानकार सोर्स के अनुसार, ट्विटर के अधिकारियों को इस बात की काफी उम्मीद है कि पिछले साल के भीतर कंपनी छोड़ने वालों में से कोई एक पूर्व कर्मचारी इस लीक का जिम्मेदार है। मस्क ने अपनी खरीद के बाद पिछले कुछ महीनों में आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

TRENDING NOW

इस बीच, संघीय व्यापार आयोग (Federal Trade Commission) ट्विटर पर मस्क की बड़े पैमाने पर छंटनी की जांच कर रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language