
Twitter की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है, उसके बाद से ही इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव देखे जा चुके हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Elon Musk ट्विटर के इन हाउस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस नए फैसले के तहत दो डीप माइडेंड शोधकर्ता को नियुक्त किया है। इसमें एक AI तैयार किया जाएगा, जो ढेर सारे बेकार डेटा को मैनेज करने का काम करेगा।
इस प्रोजेक्ट की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है और अभी तक इसके मुख्य उद्देश्य का पता नहीं चला है। लेकिन इस बात की जानकारी जरूर मिलती है कि इस AI का इस्तेमाल ट्विटर के सर्च फंक्शन को बेहतर या फिर उसके विज्ञापन में इस्तेमाल किया जाएगा।
GPU या कहें कि graphics processing units। इसकी मदद से एक साथ इकट्ठे डाटा को एक साथ प्रोसेस और काउंट किया जा सकता है। इस कैलकुलेशन में से जरूरी जानकारी को इकट्ठा किया जा सकता है। यह एक विशाल डाटा को आर्टिफिशियल इटेंलीजेंस की मदद से आसानी से प्रोसेस कर सकती है और उसका शोध कर सकती है।
Twitter बीते लंबे समय से AI बेस्ड एक मॉडल तैयार करने की कोशिश कर रहा है, जिससे कंपनी अपने प्रोसेस के आसान बना सके और कर्मचारियों की संख्या को कम कर सके। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क द्वारा कंपनी की कमान संभालने की कर्मचारियों की संख्या आधी की जा चुकी है, जिससे कंपनी के प्रोसेस में सुस्ती भी देखी जा सकती है।
एलन मस्क के लेटेस्ट ट्विट के मुताबिक, 15 अप्रैल 2022 से पहले लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। इससे पहले 1 अप्रैल 2023 तारीख तय की गई थी। बाद में आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लीगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक 15 अप्रैल 2023 को हट जाएंगे। अब एलन मस्क ने इसकी नई डेट घोषित की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language