
Twitter ने अपनी एक और सर्विस को पेड करने की घोषणा कर दी है। अब TweetDeck का यूज करने के लिए भी अकाउंट का वेरिफाइड होना जरूरी होगा। ट्विटर यूजर्स को जल्द TweetDeck का यूज करने के लिए अपने अकाउंट को वेरिफाइड करना पड़ेगा। लोकप्रिय माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट Twitter ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि यह अगले 30 दिन में लागू हो जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Twitter Support ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके घोषणा कि है कि कंपनी ने TweetDeck का नया और बेहतर वर्जन लॉन्च किया है। सभी यूजर्स नीचे की तरफ दिए गए लेफ्ट मेनू में Try the New Tweetdeck का ऑप्शन सिलेक्ट करके https://tweetdeck.twitter.com के जरिए अपनी सेव की गई सर्च और वर्कफ्लो तक एक्सेस कर सकते हैं।
ट्वीट में बताया गया है कि TweetDeck का एक्सेस पाने के लिए यूजर का वेरिफाइड होना जरूरी है। यह नियम अगले 30 दिनों के भीतर लागू कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि TweetDeck के दोनों वर्जन या सिर्फ नए वर्जन के लिए ही चार्ज देना होगा।
TweetDeck के नए वर्जन के साथ आपकी सभी सेव की गई सर्च, लिस्ट और कॉलम नए ट्वीटडेक पर ले जाए जाएंगे। जब आप पहली बार एप्लिकेशन लोड करेंगे तो आपको अपने कॉलम इन्पोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।
ट्वीटडेक अब पूर्ण कंपोजर कार्यक्षमता, स्पेस, वीडियो डॉकिंग, पोल और बहुत कुछ का सोपर्ट करता है। ट्वीटडेक में टीम की फंक्शनेलिटी अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसे रिस्टोर कर दिया जाएगा।
ट्वीटडेक के लिए चार्ज करना ट्विटर के राजस्व में बढ़ोतरी कर सकता है।
We have just launched a new, improved version of TweetDeck. All users can continue to access their saved searches & workflows via https://t.co/2WwL3hNVR2 by selecting “Try the new TweetDeck” in the bottom left menu.
Some notes on getting started and the future of the product…
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 3, 2023
हाल में कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और प्रतिबंध लगाया है। अब वेरिफाइड और नॉन-वेरिफाइड दोनों यूजर्स एक दिन में सीमित पोस्ट ही देख या पढ़े पाएंगे। इसके तुरतं बाद अब TweetDeck का भी पेड हो जाना यूजर्स के लिए एक भारी समस्या का कारण बन सकता है। इससे ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है।
Twitter में लगातार कई बदलाव हो रहे हैं। यूजर्स को जल्द प्लेटफॉर्म पर 3 घंटे से ज्यादा की वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकन कॉमेडियन Theo Von के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि ‘Comedy is legal on this platform!’।
इसके बाद कंप्यूटर वैज्ञानिक Lex Fridman ने ट्वीट कर कहा कि अगर प्लेटफॉर्म पर 3 घंटे से ज्यादा की वीडियो अपलोड करने को मिले तो अच्छा होगा। इसके जवाब में मस्क ने ‘कमिंग’ लिखकर ट्वीट किया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language