comscore

Twitter डिस्काउंट कीमत में दे रहा है एक साल वाला Blue Subscriptions, 1,000 रुपये की होगी बचत

Twitter पर मिलने वाले ब्लू टिक का मतलब है कि यूजर्स वेरिफाइड है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही इस ब्लू टिक के बदले एक सब्क्रिप्शन अमाउंट की शुरुआत की थी। अब एक साल के सब्सक्रिप्शन पर करीब 1000 रुपये की बचत हो रही है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 18, 2023, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter Blue में मंथली और एनुअल प्लान मौजूद।
  • वेब वर्जन की तुलना में IOS ऐप यूजर्स को ज्यादा रकम देनी होगी।
  • Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन में कई नए फीचर्स मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter पर एक जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को 100 या 200 रुपये नहीं बल्कि पूरे के पूरे 1000 रुपये बचाने का मौका मिलेगा। दरअसल, ट्विटर ने Blue टिक के लिए चार्ज लेना शुरू किया था और अब कंपनी इसे डिस्काउंट कीमत में दे रही है। यह डिस्काउंट एक साल का सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलेगा। ट्विटर की कमान एलन मस्क के पास आने के बाद से ही कंपनी में कई बड़े बदलाव देखे जा चुके हैं। news और पढें: Elon Musk अब YouTube को देंगे टक्कर, टीवी पर देख सकेंगे X (Twitter) वीडियो

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मिलने वाले Blue Tick का मतलब है कि यूजर्स वेरिफाइड है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही इस ब्लू टिक के बदले एक सब्क्रिप्शन अमाउंट की शुरुआत की थी और उसके बदले में कुछ धांसू फीचर्स भी मिलते हैं। अभी यह सर्विस iOS और उसके वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने सालाना सब्सक्रिप्शन की भी शुरुआत की है और अब उस पर डिस्काउंट का भी ऐलान कर दिया है। news और पढें: Twitter पर आ रहा नया 'Job post' फीचर, LinkedIn को मिलेगी कड़ी टक्कर!

12 डॉलर का होगा फायदा

Twitter Blue annual subscriptions के वेब वर्जन के एक साल के लिए 84 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6,861 रुपये) खर्च करने होंगे। वहीं, मंथली सब्सक्रिप्सन पर वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 653 रुपये ) प्रति महीना देना होता, जो एक साल में 96 डॉलर (लगभग 7,841) होगा। IOS वर्जन का मंथली चार्ज 11 डॉलर (लगभग 898 रुपये) का है तो इसका 12 महीने का खर्चा 132 डॉलर (करीब 10,783 रुपये) होगा। एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर वेब यूजर्स को 12 प्रतिशत की बचत होगी जबकि IOS यूजर्स को 36 प्रतिशत की सेविंग होगी।

जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि ट्विटर IOS App के लिए वेब वर्जन की तुलना में ज्यादा चार्ज करता है। अमेरिका में आईओएस ऐप का चार्ज 11 अमेरिकी डॉलर है, जबकि वेब प्राइसिंग 8 अमेरिकी डॉलर हैं।

Twitter के सब्सक्रिप्शन की प्राइस लिस्ट

 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सब्सक्रिप्शन पर की प्राइस लिस्ट ट्विटर के ऑफिशियल पेज पर लिस्टेड की गई है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान तक के प्राइस लिस्ट अपलोड किए गए हैं।