comscore

Twitter यूजर्स के लिए बुरीखबर! जल्द हटाए जाएंगे फ्री ब्लू टिक, Elon Musk ने की बड़ी घोषणा

Twitter ने फ्री ब्लू टिक को जल्द हटाने की घोषणा कर दी है। इसका मतलब है कि जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, वे जल्द अपने अकाउंट का ब्लू टिक खो देगें।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 11, 2023, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter पर ब्लू टिक पाने के लिए अब यूजर्स को हर महीने फीस देनी होगी।
  • भारत में ब्लू सर्विस की फीस का खुलासा हो गया है।
  • वेब यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS से कम फीस देने होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को लेकर फिर एक बड़ी घोषणा की है। मस्क ने जल्द ही लिगेसी ब्लू टिक (Legacy Blue Tick) को हटाने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि उन वेरिफाईड ट्विटर हैंडल का ब्लू टिक जल्द हटा दिया जाएगा, जो Twitter Blue के सब्सक्राइबर नहीं है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल

Twitter पर ट्वीट करके की घोषणा

कल यानी 10 फरवरी की रात Twitter के CEO Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अनाउंस किया कि Legacy Blue Checks को जल्द हटा दिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि ये वही हैं, जो वास्तव में भ्रष्ट हैं। यानी फ्री वाले ट्विटर यूजर्स से जल्द ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा। मस्क के अनुसार, वे फर्जी ब्लू टिक यूजर्स हैं। news और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!

क्या है Legacy Blue Check?

बता दें कि लिगेसी ब्लू टिक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है। इसके तहत कंपनियों, सरकार, ब्रांड और स्पोर्ट्स आदि के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे। हालांकि, अब इस मॉडल को बंद कर दिया गया है। नए मॉडल के अनुसार, अब अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू या वेरिफाईड टिक पाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए उन्हें हर महीने रुपये देने होंगे।

इस कारण अब उन सभी यूजर्स का ब्लू टिक हटाया जा रहा, जो ब्लू सर्विस यूज नहीं कर रहे हैं। इससे ट्विटर ब्लू सर्विस को बढ़ावा मिलेगा।

Twitter Blue Service Fees in India

Twitter Blue को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए इसकी मासिक फीस 900 रुपये है, जबकि वेब के लिए यूजर्स को सिर्फ 650 प्रति माह देने होंगे।

Twitter का कहना है कि एक वेरिफाईड फोन नंबर वाले ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक बार अप्रूवल मिल जाने के बाद ब्लू चेकमार्क मिलेगा। बता दें कि पिछले साल मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू की कीमत 8 अमेरिकी डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह होगी, लेकिन विभिन्न बाजारों के लिए इसकी कीमत अलग-अलग है।