
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2023, 06:24 PM (IST)
Twitter Blue subscription for Android: ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अब-तक केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। हालांकि, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह सर्विस Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दी है। बुधवार को Twitter के मालिक Elon Musk ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। बता दें, जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, तब से ट्विटर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इनमें सबसे बड़ा बदलाव ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान है। इस सब्सक्रिप्शन को लेने के बाद यूजर्स को अपने अकाउंट पर वेरिफाई ब्लू टिक मिलता है। और पढें: Twitter पर 500 फॉलोअर्स के साथ होगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई
Elon Musk ने आज Twitter Blue सब्सक्रिप्शन का विस्तार करते हुए इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया है। इससे पहले यह सुविधा केवल iOS यूजर्स तक ही सीमित थी। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत 11 डॉलर प्रति महीना तय की गई है, जो कि आईओएस सब्सक्राइबर्स के समान ही है। और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त
Twitter Blue annual subscriptions के वेब वर्जन के एनुअल प्लान के लिए यूजर्स को 84 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6,861 रुपये) खर्च करने होंगे। वहीं, मंथली सब्सक्रिप्शन पर वेब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 653 रुपये ) प्रति महीना देना होता, जो एक साल में 96 डॉलर (लगभग 7,841) होगा। iOS वर्जन का मंथली चार्ज 11 डॉलर (लगभग 898 रुपये) का है तो इसका 12 महीने का खर्चा 132 डॉलर (करीब 10,783 रुपये) होता है। एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर वेब यूजर्स को 12 प्रतिशत की बचत होगी, जबकि IOS यूजर्स को 36 प्रतिशत की सेविंग होगी। और पढें: Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....
नए बदलावों के साथ पिछले साल दिसंबर में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की रिलॉन्चिंग की गई थी। यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट की एक पेड सर्विस है, जो यूजर्स को वेरिफाई ब्लू टिक के साथ-साथ कई एक्सक्लूसिव फीचर्स प्रोवाइड करती है। रिलॉन्चिंग के दौरान ब्लू टिक के साथ-साथ कंपनी ने ग्रे व गोल्ड कलर्स के टिक भी जारी किए हैं। गोल्ड टिक वेरिफाइड कंपनियों व बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा। वहीं, ग्रे टिक सरकार व सरकार से जुड़े अकाउंट्स को मिलेगा। ब्लू टिक इंडिविजुअल को दिया जाएगा।
अभी तक यह सर्विस आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल एंड्रॉइड यूजर्स भी कर सकते हैं।