
कॉलर आइडेंटिटी ऐप Truecaller ने अपने एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए AI बेस्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर रोलआउट किया है। यह नया फीचर दोनों साइड की कॉल को हाई-क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है और ट्रांसक्रिप्शन जनरेट करता है। इस सुविधा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें…
कंपनी के मुताबिक, नई सुविधा इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करके उनकी समराइस्ड ट्रांसक्रिप्शन जनरेट करती है। इसके बाद ये ट्रांसक्रिप्शन टेक्स्ट में बदल जाती हैं और यूजर्स आसानी से किसी भी कॉल को सर्च कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को किसी भी कॉल रिकॉर्डिंग के जरूरी पार्ट को खोजने के लिए घंटों रिकॉर्डिंग नहीं सुननी पड़ेगी।
सबसे पहले Android यूजर्स की बात करें, तो यूजर कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए सीधे Truecaller के डायलर का उपयोग कर सकते हैं। यदि वे दूसरे डायलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें ट्रूकॉलर एक फ्लोटिंग रिकॉर्डिंग बटन मिलेगा, जहां से वह कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।
अब आईफोन पर आएं, तो इस डिवाइस के यूजर्स के लिए प्रोसेस थोड़ा अलग है। इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल के लिए यूजर्स को Truecaller ऐप के जरिए एक रिकॉर्डिंग लाइन पर कॉल करना होगा और कॉल को मर्ज करना होगा। इसके बाद वह कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी ने बताया कि कॉल पर मौजूद दूसरे यूजर को बीप साउंड सुनाई देगी, जिससे उसे पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स दोनों ही गूगल ड्राइव में कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप बनाकर सेव कर सकेंगे।
ट्रूकॉलर का कहना है कि इस फीचर को फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए जारी किया गया है। आने वाले महीनों इस खास सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
Truecaller ने अप्रैल में SMS स्पैम के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए अप्रैल में नया AI बेस्ड टूल लॉन्च किया था। यह टूल धोखाधड़ी वाले मैसेज और सेंडर से निपटने के लिए यूजर्स फीडबैक व मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है।
धोखाधड़ी वाले मैसेज की पहचान करने के बाद यह टूल उसे लाल रंग से मार्क करता है और नोटिफिकेशन भी देता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो फर्जी मैसेज को बिल्कुल भी नहीं पहचान पाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language