comscore

Threads पर आ रहा X जैसा Hashtags फीचर, लेकिन होगा थोड़ा अलग

Threads पर जल्द ही X (Twitter) जैसा Hashtags फीचर आ रहा है। हालांकि, यह फीचर बिना # के होगा, जिसे टैग्स कहा जाएगा। यहां जानें पूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2023, 09:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads पर आ रहा नया हैशटैग फीचर
  • इस फीचर में हैश (#) का इस्तेमाल नहीं होगा
  • इसे टैग्स नाम के साथ लगाया जा रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads Hashtags: Meta ने इस साल जुलाई महीने में X (Twitter) को टक्कर देने के लिए अपना खुद का नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया था। यह प्लेटफॉर्म काफी हद-तक एक्स की तरह ही है। हालांकि, कुछ समय बाद Instagram के हेड Adam Mosseri ने कहा कि थ्रेड्स ऐप को कभी एक्स को टक्कर देने के लिए पेश नहीं किया गया। भले ही थ्रेड्स ऐप को एक्स का प्रतिद्वंदी न माना जाए, लेकिन फिर भी इस पर एक के बाद एक एक्स प्लेटफॉर्म जैसे फीचर्स रिलीज किए जा रहे हैं। जल्द कंपनी थ्रेड्स पर Hashtags जैसा फीचर भी लाने वाली है। हालांकि, इसे थोड़े अलग तरीके से पेश किया जाएगा। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने लेटेस्ट Threads पोस्ट के जरिए अपकमिंग फीचर कंफर्म किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी है कि वह इन दिनों थ्रेड्स ऐप पर पोस्ट को Tags के साथ कैटेगराइज करने की टेस्टिंग कर रहे हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह फीचर X (Twitter) के Hashtags या फिर Trends फीचर की तरह ही लग रहा है। मार्क ने जानकारी दी की इस फीचर को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में लेकर आया जा रहा है, लेकिन जल्द ही अन्य देशों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Threads यूजर्स की मौज, अब ऐप में दिखेगा Live मैच स्कोर

आपको बात दें, X (Twitter) के Hashtags फीचर के जरिए आप किसी टॉपिक पर मौजूद अन्य पोस्ट व ट्वीट को देख सकते हैं। इसके अलावा, Instagram में भी हैशटैग फीचर मिलता है, जो कि यूजर्स को उनके पोस्ट पर Reach बढ़ाने में मदद करता है। वहीं, अब यह हैशटैग फीचर थ्रेड्स में भी दस्तक दे रहा है। हालांकि, यह इंस्टाग्राम व ट्विटर के हैशटैग से थोड़ा अलग होगा। इसमें टैग बनाने के लिए यूजर्स को # लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें टैग को हाइपरलिंक किया जाएगा, जो कि नीले रंग में दिखाई देगा। इसके अलावा, इस हैशटैग वाले वर्ड को पोस्ट में सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। news और पढें: Threads ऐप चलाना हुआ मजेदार, आ गए Save Drafts और Camera फीचर्स

Instagram के बिना Threads होगा डिलीट

Threads डाउनलोड करने वाले यूजर्स को चिंता थी कि उन्हें थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना होगा। हालांकि, यूजर्स की इस परेशानी को दूर कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही Instagram के हेड Adam Mosseri ने जानकारी दी थी कि अब थ्रेड्स यूजर्स बिना इंस्टाग्राम डिलीट करे भी अपना थ्रेड्स अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें थ्रेड्स की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट में जाएं और डिलीट या डीएक्टिवेट प्रोफाइल ऑप्शन को क्लिक करें। इससे उनका अकाउंट आसानी से डिलीट हो जाएगा।