01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads में आए X (Twitter) जैसे दो नए फीचर्स, अब कर सकते हैं Polls

Threads एक्स (ट्विटर) को कड़ी टक्कर देने के लिए लगातर नए-नए फीचर्स ला रहा है। हाल में कंपनी ने दो नए सुविधाएं रोल आउट की हैं। अब यूजर्स पोल्स क्रिएट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 27, 2023, 12:25 PM IST

threads

Story Highlights

  • Threads में ट्विटर की तरह अब पोल क्रिएट कर सकते हैं।
  • थ्रेड पोस्ट में अब GIFs जोड़ने की सुविधा भी मिल रही है।
  • कंपनी कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है।

Threads को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है और कंपनी इसे बेहतर बनाने में लगी है। Instagram Threads में लागातर नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। अब Meta अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को Polls और GIFs की सुविधा भी दे रहा है। Meta के CEO CEO Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल थ्रेड्स अकाउंट से पोस्ट कर GIFs और Polls के रोल आउट की जानकारी दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Threads में आया Polls और GIFs फीचर

Mark Zuckerberg ने कल यानी 26 अक्टूबर, 2023 को अपने थ्रेड्स पोस्ट में बताया कि Polls और GIFs को आज से रोल आउट किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने अपने पोस्ट में GIF भी ऐड किया है।

इसके अलावा, उन्होंने के पोल क्रिएट कर भी Threads पोस्ट किया है। मार्क के पोल में तीन ऑप्शन के साथ टाइमर है, जो गिनता है कि यूजर्स को पोल के लिए कितनी देर तक वोट करना है। इसका मतलब है कि आप यह जान पाएंगे कि पोल कितने देर में खत्म होने वाला है। पोल का रिजल्ट देखने के लिए वोट करना जरूरी है। वोट करने वाला वोटिंग खत्म होने के बाद थ्रेड्स से नोटिफिकेशन मिलेगा।

ये दोनों फीचर्स X (Twitter) पर पिछले काफी समय से उपलब्ध है। थ्रेड्स पर पोल क्रिएट करते समय यूजर चार ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।

पोस्ट में ऐसे जोड़े GIF

GIF को आसानी से शेयर करने के लिए यूजर Giphy से GIF सर्च करने के लिए एक नया GIF आइकन सिलेक्ट कर सकते हैं। पिकर उन GIF को दिखाएगा, जो ट्रेंडिंग हैं या आप किसी स्पेसिफिक GIF को ट्रैक करने के लिए सर्च बार का यूज कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इन फीचर्स की हो रही टेस्टिंग

Polls और GIFs के अलावा थ्रेड्स में और भी नई सुविधाएं आने वाली हैं। हाल में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने खुलासा किया था कि कंपनी थ्रेड्स पोस्ट और प्रोफाइल पर पिन किए गए पोस्ट और यूजर के रिप्लाई पर व्यू काउंट की टेस्टिंग कर रही है। इन्हें आगे आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language