Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2023, 07:51 AM (IST)
Threads अपग्रेड हो गया है। Meta ने इस प्लेटफॉर्म में लंबे समय से टेस्टिंग में बने ‘अकाउंट डिलीट’ फीचर को ऐड किया है। इस खास फीचर की मदद से अब थ्रेड्स अकाउंट को आसानी से डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए Instagram अकाउंट डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करना पड़ता था, क्योंकि कंपनी ने ऐप के लिए उन ही क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया, जिनका उपयोग इंस्टाग्राम के लिए किया जाता था। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Instagram के हेड Adam Mosseri ने थ्रेड्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि हमने थ्रेड्स कम्युनिटी की मांग को ध्यान में रखकर अकाउंट डिलीट फीचर को रोलआउट किया है। इस सुविधा के आने से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Post by @mosseriView on Threads
1. थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाएं।
2. अकाउंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डिलीट या डीएक्टिवेट प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा।
4. उस पर क्लिक करें।
5. अब अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट हो जाएगा।
थ्रेड्स का नया अकाउंट डिलीट फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
थ्रेड्स अकाउंट डिलीट फीचर के अलावा ऑप्ट आउट को भी रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Facebook और Instagram पर थ्रेड्स पोस्ट दिखा सकेंगे।
Post by @mosseriView on Threads
माना जा रहा है कि इससे यूजर्स अपनी रीच बढ़ा सकेंगे और उन्हें प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाना होगा।
मेटा ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में थ्रेड्स के प्लेटफॉर्म में एडिट बटन को जोड़ा था। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब किसी भी पोस्ट को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए केवल 5 मिनट का समय मिलता है। फिलहाल यह सुविधा वेब यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक एडिट फीचर को मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।