01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads में आया नया फीचर, बिना Instagram हटाए डिलीट कर पाएंगे थ्रेड्स अकाउंट

Threads में नया फीचर आया है। इनकी मदद से अब यूजर्स Instagram अकाउंट डिलीट किए बिना थ्रेड्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें Facebook और इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स पोस्ट दिखाने की सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 14, 2023, 07:51 AM IST

threads (7)

Story Highlights

  • Threads में नया फीचर आया है।
  • अब यूजर्स आसानी से थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कर पाएंगे।
  • यूजर्स को Facebook और Instagram पर थ्रेड्स पोस्ट दिखाने की सुविधा मिलेगी।

Threads अपग्रेड हो गया है। Meta ने इस प्लेटफॉर्म में लंबे समय से टेस्टिंग में बने ‘अकाउंट डिलीट’ फीचर को ऐड किया है। इस खास फीचर की मदद से अब थ्रेड्स अकाउंट को आसानी से डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए Instagram अकाउंट डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करना पड़ता था, क्योंकि कंपनी ने ऐप के लिए उन ही क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया, जिनका उपयोग इंस्टाग्राम के लिए किया जाता था।

Instagram के हेड Adam Mosseri ने थ्रेड्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि हमने थ्रेड्स कम्युनिटी की मांग को ध्यान में रखकर अकाउंट डिलीट फीचर को रोलआउट किया है। इस सुविधा के आने से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।

 

Post by @mosseri
View on Threads

 

ऐसे डिलीट करें Threads अकाउंट

1. थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाएं।
2. अकाउंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डिलीट या डीएक्टिवेट प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा।
4. उस पर क्लिक करें।
5. अब अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट हो जाएगा।

जल्द मिलेगा फीचर

थ्रेड्स का नया अकाउंट डिलीट फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

आया ऑप्ट आउट फीचर

थ्रेड्स अकाउंट डिलीट फीचर के अलावा ऑप्ट आउट को भी रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Facebook और Instagram पर थ्रेड्स पोस्ट दिखा सकेंगे।

 

Post by @mosseri
View on Threads

 

माना जा रहा है कि इससे यूजर्स अपनी रीच बढ़ा सकेंगे और उन्हें प्लेटफॉर्म पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाना होगा।

TRENDING NOW

पिछले महीने जुड़ा एडिट बटन

मेटा ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में थ्रेड्स के प्लेटफॉर्म में एडिट बटन को जोड़ा था। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब किसी भी पोस्ट को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए केवल 5 मिनट का समय मिलता है। फिलहाल यह सुविधा वेब यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक एडिट फीचर को मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language