Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2025, 05:17 PM (IST)
Telegram ने एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने प्राइवेसी को बढ़ाने और यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए मॉनिटाइजेशन टूल्स जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट को सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित, क्रिएटिव कंटेंट और सार्वजनिक हस्तियों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी
Telegram ने बताया कि प्रीमियम वाले यूजर्स अब अपने कॉन्टेक्ट से बाहर के लोगों से आने वाले मैसेज के लिए स्टार्स में फीस पा सकते हैं। यह सुविधा स्पैम को कम करने, इनबॉक्स को मैसेज रखने और यूजर्स को टेलीग्राम स्टार्स करने में मदद करती है। और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह
कंपनी ने एक नया फीचर कॉन्टेक्ट कन्फ्रॉमेशन पेश किया है। यह अननॉन यूजर्स पहली बार मैसेज करेगा, तब डिस्प्ले पर एक इंफो पेज मिलेगा। टेलीग्राम ने कहा कि यह अपडेट यूजर्स को सेंडर्स को वेरीफाई करने और निम्नलिखित विवरणों के साथ धोखाधड़ी से बचने में मदद करता है।
टेलीग्राम ने कहा कि अब यूजर्स अपने कमाए हुए स्टार्स का यूज दूसरों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में देने के लिए कर सकते हैं। ये मेंबरशिप फास्ट डाउनलोड, खास कस्टम इमोजी और बहुत कुछ जैसे लाभ मिलते हैं।
टेलीग्राम ने बताया कि स्टार मैसेज के जरिए कमाए गए स्टार को 21 दिनों के बाद फ्रैगमेंट के जरिए निकाला जा सकता है। यूजर्स इन स्टार को टेलीग्राम विज्ञापनों, TON ब्लॉकचेन वस्तुओं और बहुत कुछ के लिए भुना सकते हैं।
टेलीग्राम ने कहा कि अब यूजर्स अपने प्रोफाइल कवर पर छह गिफ्ट पिन कर सकते हैं। इन गिफ्टों को सेटिंग्स, माय प्रोफाइल, गिफ्ट के तहत मैनेज किया जा सकता है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा गिफ्ट दिखा सकते हैं।
Verification Platform 2.0 और एंड्रॉयड के लिए Chromecast Streaming जैसे फीचर्स जारी किए हैं। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि iOS और एंड्रॉयड के लिए अपडेट उपलब्ध है। इसे डाउनलोड किया जा सकता है।