comscore

Telegram यूजर्स के लिए खुशखबरी! अपडेट के साथ मिल रहे कई फीचर्स

Telegram Update के साथ यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स Gift Premium with Stars जारी किए गए हैं। नए फीचर्स यूजर्स को विभिन्न सुविधाएं दे रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2025, 05:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram ने एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने प्राइवेसी को बढ़ाने और यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए मॉनिटाइजेशन टूल्स जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट को सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित, क्रिएटिव कंटेंट और सार्वजनिक हस्तियों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

Telegram New Features with Update

Telegram ने बताया कि प्रीमियम वाले यूजर्स अब अपने कॉन्टेक्ट से बाहर के लोगों से आने वाले मैसेज के लिए स्टार्स में फीस पा सकते हैं। यह सुविधा स्पैम को कम करने, इनबॉक्स को मैसेज रखने और यूजर्स को टेलीग्राम स्टार्स करने में मदद करती है। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

Contact Confirmation

कंपनी ने एक नया फीचर कॉन्टेक्ट कन्फ्रॉमेशन पेश किया है। यह अननॉन यूजर्स पहली बार मैसेज करेगा, तब डिस्प्ले पर एक इंफो पेज मिलेगा। टेलीग्राम ने कहा कि यह अपडेट यूजर्स को सेंडर्स को वेरीफाई करने और निम्नलिखित विवरणों के साथ धोखाधड़ी से बचने में मदद करता है। news और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स

Gift Premium with Stars

टेलीग्राम ने कहा कि अब यूजर्स अपने कमाए हुए स्टार्स का यूज दूसरों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में देने के लिए कर सकते हैं। ये मेंबरशिप फास्ट डाउनलोड, खास कस्टम इमोजी और बहुत कुछ जैसे लाभ मिलते हैं।

Withdraw Stars and Manage Group Funds

टेलीग्राम ने बताया कि स्टार मैसेज के जरिए कमाए गए स्टार को 21 दिनों के बाद फ्रैगमेंट के जरिए निकाला जा सकता है। यूजर्स इन स्टार को टेलीग्राम विज्ञापनों, TON ब्लॉकचेन वस्तुओं और बहुत कुछ के लिए भुना सकते हैं।

Pin Gifts on Profiles

टेलीग्राम ने कहा कि अब यूजर्स अपने प्रोफाइल कवर पर छह गिफ्ट पिन कर सकते हैं। इन गिफ्टों को सेटिंग्स, माय प्रोफाइल, गिफ्ट के तहत मैनेज किया जा सकता है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा गिफ्ट दिखा सकते हैं।

Verification Platform 2.0 और एंड्रॉयड के लिए Chromecast Streaming जैसे फीचर्स जारी किए हैं। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि iOS और एंड्रॉयड के लिए अपडेट उपलब्ध है। इसे डाउनलोड किया जा सकता है।