Published By: Mona Dixit | Published: Jul 21, 2023, 12:14 PM (IST)
Telegram यूजर्स पिछले काफी समय से Stories फीचर का इंतजार कर रहे थे। आज लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने Stories फीचर रोल आउट कर दिया है। कंपनी पिछले काफी समय से इस पर काम कर रही थी और अब आखिरकार इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इसे अभी कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म के केवल प्रीमियम यूजर्स ही फिलहाल इस नए फीचर का यूज कर सकते हैं। डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी
Telegram Stories को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यह फीचर्स टेलीग्राम के राइवल WhatsApp और Instagram में पहले से ही उपलब्ध है। टेलीग्राम स्टोरीज के रूप में यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की तरह ही ही टेलीग्राम स्टोरी भी अपने आप डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, उससे अलग स्टोरी को काफी समय तक बनाए रखने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह
स्टोरी के लिए टेलीग्राम यूजर्स के पास 6, 12, 24 या 48 घंटों का ऑप्शन होगा। वे अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं कि स्टोरी को कितनी देर के लिए बनाए रखना चाहते हैं।
इतना ही नहीं, टेलीग्राम यूजर्स को हर स्टोरी के लिए अलग-अलग कॉन्टैक्ट लिस्ट बनाने की सुविधा दे रहा है। इसका मतलब यह है कि आप एक स्पेसिफिक स्टोरी अपने सबसे अच्छे और खास दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यानी अलग-अलग लोगों के लिए विभिन्न स्टोरी अपलोड की जा सकती हैं। इंटरफेस अन्य ऐप्स जैसा ही होगा।
Instagram और स्नैपचैट जैसे ऐप्स में स्टोरीज फीचर की तरह ही आप टेलीग्राम पर भी किसी और की स्टोरी पर रिएक्शन भेज सकते हैं और जवाब दे सकते हैं। केवल वे लोग जो टेलीग्राम प्रीमियम के लिए पेमेंट कर रहे हैं, स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें देख हर कोई सकता है। जब नॉन-प्रीमियम यूजर्स नई स्टोरी बनाने की कोशिश करते हैं तो ऐप में एक मैसेज देता है कि स्टारीज पोस्ट करना वर्तमान में केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ड्यूरोव के अनुसार, टेलीग्राम टीम शुरू में ऐप में स्टोरीज रखने के विचार के खिलाफ थी, लेकिन यह सुविधा उसके यूजर्स द्वारा सबसे अधिक मांगी जाने वाली सुविधाओं में से एक थी। यहां तक कि उनकी टीम के संशयवादियों ने भी इस सुविधा की सराहना करना शुरू कर दिया। वे अब इसके बिना टेलीग्राम की कल्पना नहीं कर सकते।
Telegram Stories फीचर का यूज करने के लिए आपके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन होने चाहिए। आपके पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए एक साल में 179 रुपये देने होंगे।