comscore

Telegram में आए कई नए फीचर, स्टोरीज पर अब जोड़ पाएंगे म्यूजिक

Telegram ने अपडेट के साथ कई फीचर्स पेश किए हैं। अब यूजर्स स्टोरीज के साथ म्यूजिक ऐड कर सकते हैं। इसके लिए व्यू-वन्स मोड और टू स्टेप वेरिफिकेशन जैसे फीचर भी अकाउंट के लिए यूज कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2023, 09:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram ने अगस्त में सभी यूजर्स के लिए स्टोरीज फीचर लॉन्च किया था।
  • अब स्टोरीज पर म्यूजिक ऐड करने की सुविधा मिल रही है।
  • नए अपडेट में टेलीग्राम यूजर्स रिएक्शन स्टिकर ऐड कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram ने अपने स्टोरीज फीचर के लिए अपडेट जारी किया है। इसके साथ, अब यूजर्स अपनी स्टोरीज पर म्यूजिक और रिएक्शन स्टिकर लगा सकते हैं। बता दें कि जुलाई में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए Instagram जैसे Stories फीचर रोल आउट किया था। कुछ समय बाद अगस्त में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। इसके अलावा, यूजर्स व्यू-वन्स मोड में सीधे मीडिया शेयर कर सकते हैं। टेलीग्राम ने अब चैनलों पर स्टोरीज डालने की एबिलिटी को भी बढ़ा दिया है। आइये, टेलीग्राम के इन नए फीचर्स के बारे में जानते हैं। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

अगस्त में सभी टेलीग्राम यूजर्स को स्टोरीज फीचर मिल गया था। इंस्टाग्राम से अलग टेलीग्राम यूजर्स के पास अपनी स्टोरी के लिए यह सिलेक्ट करने की सुविधा है कि वे कितनी देर तक स्टोरी लगाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें 6, 12, 24 और 48 घंटे का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, ऐसा करने के लिए वे प्रीमियम यूजर्स से मिलने वाले बूस्ट पर निर्भर होंगे। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

ऐसे ऐड करें रिएक्शन स्टिकर्स

अब आए नए अपडेट में यूजर्स को स्टोरीज पर रिएक्शन स्टिकर्स और म्यूजिक ऐड करने की सुविधा मिल रही है। यूजर्स और चैनल्स रिएक्शन स्टिकर्स लगा सकते हैं और व्यूवर्स बस एक टैप से उनका जवाब दे सकते हैं।

रिएक्शन स्टिकर जोड़ने के लिए यूजर्स को स्टिकर पैनल में आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर दिए गए ऑप्शन्स में से कोई भी इमोजी सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, प्रीमियम यूजर्स प्रति स्टोरी अधिकतम 5 प्रतिक्रिया स्टिकर ऐड कर सकते हैं। अन्य यूजर्स को प्रति स्टोरी केवल एक रिएक्शन स्टिकर जोड़ने की सुविधा होगी।

म्यूजिक ऐड करने का तरीका

यूजर्स ऑडियो में जाकर फाइल सिलेक्ट करें। फिर ट्रैक ऐड करें पर जाकर अपनी स्टोरी में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं। वे ओरिजनल ऑडियो भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

अन्य सुविधाएं

व्हाट्सऐप की तरह अब टेलीग्राम पर भी व्यू-वन्स मोड के साथ मीडिया फाइल भेज सकते हैं। यूजर्स व्यू-वन्स सेटिंग और 30 सेकेंड डिस्प्ले मोड के बीच स्विच कर सकते हैं। व्यू-वन्स मोड हमेशा के लिए फाइल ओपन करने के बाद डिलीट कर देगा।

Telegram नए डिवाइस में लॉग इन करने पर हर बार एक अलर्ट भेजता है। वे डिवाइस की सेटिंग में जाकर देख सकते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से डिवाइस पर लॉग इन किया है। यूजर्स टू-स्टेप वेरिफिकेशन भी ऐड कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं। फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।