comscore

PhonePe ने लॉन्च किया ई-कॉमर्स ऐप Pincode, पड़ोस की दुकान से ऑनलाइन मंगा सकेंगे सामान

PhonePe ने ई-कॉमर्स सेक्टर में Pincode के जरिए एंट्री मारी है। फोनपे का यह हाइपरलोकल ई-कॉमर्स ऐप ONDC फ्रेमवर्क पर काम करेगा। आप अपने पड़ोस के दुकान से कोई भी सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 04, 2023, 04:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PhonePe ने नया ई-कॉमर्स ऐप Pincode लॉन्च किया है।
  • इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बेंगलुरू में लॉन्च किया है।
  • ग्राहक अपने नजदीकी दुकान से 6 कैटेगरी में सामान मंगा सकेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PhonePe ने ई-कॉमर्स सेक्टर में एंट्री मारी है। देश के सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म ने Pincode के नाम से ई-कॉमर्स हाइपरलोकल ऐप लॉन्च किया है। फोनपे का यह ऐप ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) फ्रेमवर्क पर काम करेगा। वॉलमार्ट बैक्ड फिनटेक प्लेटफॉर्म ने इस ई-कॉमर्स ऐप को Flipkart से अलग होने के तीन महीने के बाद बाजार में उतारा है। बता दें कि तीन महीने पहले वॉलमार्ट का यह फिनटेक प्लेटफॉर्म ने फ्लिपकार्ट से पूरी तरह से अलग हो चुका है।

बेंगलुरू में शुरू हुई सर्विस

PhonePe का यह ई-कॉमर्स ऐप Pincode गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह हाइपरलोकल ई-कॉमर्स ऐप फिलहाल 6 मुख्य कैटेगरीज ग्रॉसरी, फूड, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्,होम डेकोर और फैशन के प्रोडक्ट्स डिलीवर करेगा।

इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बेंगलुरू में लॉन्च किया गया है। कंपनी के को-फाउंडर और CEO समीर निगम ने बताया कि आने वाले दिनों में कई और शहरों में इसकी सर्विस शुरू की जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक देश के 10 शहरों में Pincode ऐप की सर्विस उपलब्ध हो सके।

कैसे काम करेगा ऐप?

Pincode एक हाइपरलोकल ऐप है, जो ONDC फ्रेमवर्क पर काम करता है। इसमें आप अपने नजदीक के किसी भी दुकान से 6 कैटेगरीज ग्रॉसरी, फूड, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम डेकोर के प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकेंगे। इस ऐप में अलग-अलग कैटेगरीज के स्टोर्स उपलब्ध होंगे, जहां से आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स यानी ग्राहक के पास कई प्रोडक्ट्स को कार्ट में भविष्य के लिए सुरक्षित करने का भी विकल्प मिलेगा। PhonePe ने इस साल के अंत तक इस ऐप के जरिए डेली 1 लाख ऑर्डर का लक्ष्य रखा है।

क्या है ONDC?

ONDC भारत सरकार के कॉमर्स मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) का एक इनिशिएटिव है। केन्द्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में बेंगलुरू के कुछ क्षेत्र में ONDC सर्विस को लॉन्च किया है। अब तक सरकार के इस इनीशिएटिव के साथ Paytm, IDFC, MyStore, Craftsvilla और Spice Money आदि जुड़ चुके हैं। पिछले महीने ONDC के साथ फूड, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स सेक्टर को भी जोड़ा गया है। फिलहाल दो शहरों में ONDC बीटा फेज में हैं।