comscore

Paytm की नई सर्विस, UPI से कनेक्ट कर सकते हैं RuPay Credit Card

Paytm ने नई सर्विस शुरू की है, जिसके बाद यूजर्स RuPay Credit Card को UPI से कनेक्ट कर पाएंगे। RuPay भारतीय पेमेंट सिस्टम है। यह Visa और Master Card की तर्ज पर तैयार किया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 08, 2023, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Paytm UPI से कनेक्ट कर पाएंगे RuPay Credit Card।
  • Merchant QR code स्कैन कर किसी भी दुकान पर कर सकते हैं पेमेंट।
  • UPI Lite को सपोर्ट करेगा या नहीं, ये तो भविष्य बताएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इसके बाद यूजर्स अपने RuPay Credit Card को UPI से कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स और मर्चेंट दोनों को फायदा होगा और भारतीय पेमेंट सिस्टम RuPay को अधिकतर लोग इस्तेमाल करना शुरू करेंगे। इससे भारत के क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा मिलेगा। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

RuPay Credit Card का Paytm UPI से कनेक्शन होने के बाद, इस कार्ड की उपयोगिता में इजाफा होगा और लोग इससे ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगे। कस्टमर किसी भी दुकान या फिर शोरूम पर जाकर QR Code को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही RuPay Credit Card को UPI से इंटीग्रेट करने की परमिशन दे चुकी है। ऐसे में यूजर्स को बेहतर डिजिटल क्रेडिट कार्ड का एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस

Paytm UPI से कनेक्ट करना है आसान

RuPay Credit Card को Paytm UPI से कनेक्ट करना बहुत ही आसान है और कंपनी का दावा है कि यह सिक्योर भी है। इसके लिए यूजर्स को Paytm के UPI में जाकर RuPay क्रेडिट कार्ड को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से मर्चेंट QR Code को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को हर जगह अपने फिजिकल क्रेडिट कार्ड को लेकर घूमना नहीं पड़ेगा और यूजर्स बिना स्वाइप मशीन के भी पेमेंट कर सकेगा। news और पढें: क्या सच में 31 अगस्त से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने खुद दिया बताई हकीकत

Paytm ने ट्वीट कर दी जानकारी

UPI Lite को करेगा सपोर्ट या नहीं

Paytm और PhonePe प्लेटफॉर्म UPI Lite तैयार कर रहे हैं और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स बगैर पिन एंटर किए अधिकतम 200 रुपये की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है कि RuPay Credit Card Paytm UPI से मिलकर UPI Lite को सपोर्ट करेगा या नहीं। दरअसल, NPCI के मुताबिक, 50 प्रतिशत ट्रांजेक्शन 200 रुपये से कम की होती है। जल्द ही नया अपडेट आने के बाद यूजर्स 200 रुपये से कम कीमत कोई भी ट्रांजेक्शन बगैर UPI Pin के कर सकेंगे।