
Paytm और Phone Pe अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने को लेकर काम कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों प्लेटफॉर्म UPI Lite जल्द पेश कर सकते हैं, जिसके बाद यूजर्स बगैर UPI Pin के अधिकतम 200 रुपये की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। UPI Lite की मदद से कंपनियां छोटी पेमेंट को सिंपल और फास्ट बनाना चाहती हैं। NPCI के मुताबिक, 50 प्रतिशत ट्रांजेक्शन 200 रुपये से कम कीमत वाले होते हैं।
मौजूदा समय में UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर हर बार UPI Pin एंटर करना होता है, वह पेमेंट 1 रुपये हो या फिर 10,000 रुपये। ऐसे में छोटी पेमेंट के लिए UPI Lite को तैयार किया है। बताते चलें कि छोटी-मोटी पेमेंट के लिए कुछ यूजर्स वॉलेट में कुछ रकम एड करके रखते हैं, लेकिन लाइट सर्विस आने के बाद इस परेशानी से भी निजात मिलेगी।
बीते साल मार्च में NPCI circular के मुताबिक, भारत में करीब 50 प्रतिशत ट्रांजेक्शन 200 रुपये से कम कीमत वाली होती हैं। जबकि रिटेल शॉप में 75 फीसदी ट्रांजेक्शन 100 रुपये से भी कम होती हैं।
UPI Payment के लिए भारतीय बाजार में कई ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें Paytm, PhonePe के नाम को ऊपर मेंशन कर चुके हैं। इसके अलावा Google Pay, Bhim, Bhart Pay, Bhim SBI Pay और Airtel Payment Bank जैसे नाम शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language