
Netflix ने प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर में नया बदलाव किया है। इस फीचर के जरिए नेटफ्लिक्स मेंबर्स अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स और प्रिफरेंसेज को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। पहले यूजर्स अपने प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाते थे। इसके लिए यूजर्स को पूरी तरह से नया अकाउंट क्रिएट करना होता था। अब यूजर्स अपने किसी दूसरे अकाउंट की सेटिंग्स और फ्रिफरेंसेज को पहले से बने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
Netflix का यह नया फीचर कंपनी के पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए उठाए गए कदम के तहत लाया गया है। कंपनी यूजर्स को अपने एक से ज्यादा प्रोफाइल या अकाउंट को इस फीचर के जरिए मर्ज करने की सहूलियत देता है। खास तौर पर यह फीचर उन यूजर्स की मदद करेगा, जो अपने पासवर्ड को किसी अन्य यूजर के साथ शेयर करते थे। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने एक्जिस्टिंग अकाउंट में अपनी प्रिफरेंसेज और प्रोफाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें अपने पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट का एक्सेस मिल सकेगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने इस फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। यूजर्स काफी लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। पासवर्ड शेयरिंग रोकने के बाद यूजर्स अपने कॉन्टेंट्स को पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह फीचर जल्द ही पूरी दुनिया के सभी नेटफ्लिक्स यूजर्स को मिलने लगेगा। अगर, आपके पास एक से ज्यादा नेटफ्लिक्स अकाउंट है, तो आप अपने पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट्स और सेटिंग्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए आपको एक और नया नेटफ्लिक्स अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मान लीजिए आपके पास खुद का नेटफ्लिक्स अकाउंट है और उसकी मेंबरशिप खत्म हो गई है और आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। आप इस दौरान अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के अकाउंट के साथ पासवर्ड शेयर करके अपना प्रोफाइल क्रिएट करते हैं। जब आप अपने अकाउंट को फिर से सब्सक्राइब करने के बाद दोस्त या रिश्तेदार के अकाउंट पर क्रिएट किए गए प्रोफाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। यह आपके पर्सनलाइज्ड सेटिग्स को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। इससे आप अपने व्यूइंग प्रिफरेंसेज को नहीं खोएंगे।
हालांकि, आप अगर अपने पुराने अकाउंट को वापस नहीं चाहते हैं तो आप नया अकाउंट क्रिएट करके भी अपनी प्रिफरेंसेज और प्रोफाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स के प्रोफाइल होमपेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको ट्रांसफर प्रोफाइल पर टैप करना होगा। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने प्रोफाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language