comscore

Netflix लाया नया फीचर, आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे प्रोफाइल

Netflix ने यूजर्स की सहूलियत के लिए प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर रोल आउट किया है। अब यूजर्स अपने प्रोफाइल को एक-दूसरे अकाउंट पर ट्रांसफर कर पाएंगे। उन्हें अलग से नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 12, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix यूजर्स अब अपने प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • नेटफ्लिक्स ने इसके लिए नया प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर जोड़ा है।
  • इसके जरिए यूजर्स अपनी प्रोफाइल प्रिफरेंस और सेटिंग्स आदि को ट्रांसफर कर सकेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix ने प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर में नया बदलाव किया है। इस फीचर के जरिए नेटफ्लिक्स मेंबर्स अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स और प्रिफरेंसेज को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। पहले यूजर्स अपने प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाते थे। इसके लिए यूजर्स को पूरी तरह से नया अकाउंट क्रिएट करना होता था। अब यूजर्स अपने किसी दूसरे अकाउंट की सेटिंग्स और फ्रिफरेंसेज को पहले से बने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Netflix का यह नया फीचर कंपनी के पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए उठाए गए कदम के तहत लाया गया है। कंपनी यूजर्स को अपने एक से ज्यादा प्रोफाइल या अकाउंट को इस फीचर के जरिए मर्ज करने की सहूलियत देता है। खास तौर पर यह फीचर उन यूजर्स की मदद करेगा, जो अपने पासवर्ड को किसी अन्य यूजर के साथ शेयर करते थे। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने एक्जिस्टिंग अकाउंट में अपनी प्रिफरेंसेज और प्रोफाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें अपने पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट का एक्सेस मिल सकेगा। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे मांग

OTT प्लेटफॉर्म ने अपने इस फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। यूजर्स काफी लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। पासवर्ड शेयरिंग रोकने के बाद यूजर्स अपने कॉन्टेंट्स को पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह फीचर जल्द ही पूरी दुनिया के सभी नेटफ्लिक्स यूजर्स को मिलने लगेगा। अगर, आपके पास एक से ज्यादा नेटफ्लिक्स अकाउंट है, तो आप अपने पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट्स और सेटिंग्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए आपको एक और नया नेटफ्लिक्स अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

कैसे करेगा काम?

मान लीजिए आपके पास खुद का नेटफ्लिक्स अकाउंट है और उसकी मेंबरशिप खत्म हो गई है और आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। आप इस दौरान अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के अकाउंट के साथ पासवर्ड शेयर करके अपना प्रोफाइल क्रिएट करते हैं। जब आप अपने अकाउंट को फिर से सब्सक्राइब करने के बाद दोस्त या रिश्तेदार के अकाउंट पर क्रिएट किए गए प्रोफाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। यह आपके पर्सनलाइज्ड सेटिग्स को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। इससे आप अपने व्यूइंग प्रिफरेंसेज को नहीं खोएंगे।

हालांकि, आप अगर अपने पुराने अकाउंट को वापस नहीं चाहते हैं तो आप नया अकाउंट क्रिएट करके भी अपनी प्रिफरेंसेज और प्रोफाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स के प्रोफाइल होमपेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको ट्रांसफर प्रोफाइल पर टैप करना होगा। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने प्रोफाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।